Apprenticeship in AAI: सिविल एविएशन सेक्टर में अपना भविष्य देखने वाले नौजवानों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) एक बंपर ऑफर लेकर आया है. एएआई ने नौजवानों को सिविल एविएशन सेक्टर में अप्रेंटिसशिप का मौका देने का फैसला किया है. एक साल के इस अप्रेंटिसशिप के दौरान नौजवानों को एविएशन सेक्टर से जुड़ी तमाम तकनीकी बारीकियों में पारांगत बनाया जाएगा, जिससे इस सेक्टर में वह अपना बेहतर भविष्य बना सके. इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 20 नवंबर तक एएआई को भेज सकते हैं.
एएआई के अनुसार, अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 90 पोस्ट हैं, जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग पोस्ट हैं. यानी, सिविल इंजीनियर के लिए 17, इलेक्ट्रिक इंजीनियर के लिए 20, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर के लिए 15, मेकेनिकल इंजीनियर के लिए 8, फिटर के लिए 5, मैकेनिक मोटर विहकल के लिए 10, इलेक्ट्रीशियन के लिए 10 और ड्राफ्ट्समैन के लिए 5 पोस्ट निर्धारित की गई हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि पोट को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी बांटा गया है.
अप्रेंटिसशिप के लिए चाहिए यह योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम को योग्यता के आधार पर क्लासीफाई किया गया है. इस अप्रेंटिसशिप के लिए किसी भी विषय से रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स, तीन वर्षीय डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल करने वाले नौजवान आवेदन कर सकते हैं. एएआई ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड के लिए 30-30 पोस्ट निर्धारित की हैं. यहां आपको बता दें कि इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए सिर्फ असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश मूल के ही नौजवान आवेदन कर सकते है.
ट्रेनिंग के साथ किसको मिलेगा कितना स्टाइपेंड
एएआई के अनुसार, अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए चयनित होने वाले ग्रेजुएट को 15 हजार रुपए और टेक्निकल डिप्लोमा धारकों को 12 हजार रुपए और ट्रेड अप्रेंटिसेस को 9000 रुपए मासिक का स्टाइपेंड मिलेगा. यहां आपको यह भी बता दें कि अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आपको तभी चुना जाएगा, जब आपने अपना ग्रेजुएशन या डिप्लामा 2021 या इसके बाद किया हो. साथ ही, आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 20 नवंबर 2024 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Tags: Airport Diaries, Aviation News
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:34 IST