पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को बार-बार धमकी मिल रही है. इन धमकियों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आया. हालांकि पुलिस की जांच के दौरान कुछ और ही कहानी निकली. अब ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं अचानक बीते एक महीने में पप्पू यादव को बार-बार धमकी क्यों मिल रही है. बीते दिनों जहां पप्पू यादव को फोन कर धमकी दी गयी थी. वहीं अब धमकी भरा पत्र भेजकर पप्पू यादव को धमकाया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस भी हैरान है.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी के बाद पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. बुधवार को कूरियर के माध्यम से सुपौल के छातापुर निवासी कुंदन कुमार के नाम से एक धमकी भरा पत्र सांसद पप्पू यादव को भेजा गया था, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ाने और सांसद की हत्या करने की बात कही गई थी. इस बाबत एसपी ने कहा कि सांसद के सुरक्षा को लेकर वे लोग काफी सतर्क हैं.
तो क्या इस वजह से मिल रही धमकी?
SP ने कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई भी गई है. साथ ही वे लोग इस धमकी की जांच भी कर रहे हैं. प्रथमदृष्टया जिस कुंदन कुमार के नाम से यह धमकी भरा पत्र मिला है वह इसमें शामिल नहीं है. किसी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी दिल्ली से महेश पांडे को गिरफ्तार किया गया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह साइबर फ्रॉड के तहत कुछ निजी लाभ के लिए लॉरेंस बिश्नोई के दोस्त के नाम पर पप्पू यादव को धमकी भरा कॉल किया था.
पप्पू यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
एसपी ने कहा कि सांसद ने कई बार लिखित और मौखिक सूचना दी है. अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन लोग इसमें शामिल है और उसकी मंशा क्या है. वहीं सांसद पप्पू यादव के निजी सचिव ने इस बाबत पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर सांसद और उनके कार्यालय अर्जुन भवन के सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. साथ ही इस तरह के धमकी वाले कॉल और पत्र के गहराई से जांच की भी मांग की है.
मैसेज के जरिए भी दी धमकी
बता दें, बीते दिनों भी बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली थी. सांसद पप्पू यादव ने बताया था कि उनके निजी संसदीय सचिव मोहम्मद सदीक आलम को दिल्ली में WhatsApp मैसेज कर धमकी दिया गया था. अब इसे लेकर पप्पू यादव के निजी सचिव मोहम्मद सादिक आलम ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना में एक शिकायत भी दर्ज कारवाई थी. इसमें उन्होंने कहा कि 7 नवंबर की रात 2:25 और सुबह 9:49 बजे उन्हें धमकी भरा मैसेज आया था. व्हाट्सएप चैट में धमकी देने वाला कहता है कि 6 आदमी को पप्पू यादव को मारने की सुपारी मिली है.
धमकी देने वाले ने तुर्की मेड एक पिस्टल भी चैट में डाला है और कहा कि इसी पिस्टल से मारेंगे. इस पूरे मामले पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आखिर कौन लोग हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं. बार-बार उन्हें धमकी मिल रही है. इसको लेकर उसने 6 बार प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. डीजीपी , आईजी, एसपी से लेकर गृह मंत्री तक इसकी सूचना दी गई है.
Tags: Bihar politics, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 12:00 IST