नई दिल्ली (Job Interview Questions). पहली बार किसी जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय काफी स्ट्रेस वाला होता है. कुछ कॉलेज प्लेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स को मॉक इंटरव्यू के जरिए तैयार करते हैं. लेकिन हर स्टूडेंट को यह सहूलियत नहीं मिल पाती है. अगर आप नौकरी के लिए पहली बार इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे कॉमन सवाल पता होने चाहिए, जो हर जगह पूछे जाते हैं. उन सवालों को समझकर आप पहले से उनके जवाब तैयार कर सकते हैं.
कंपनी छोटी हो या बड़ी, जॉब इंटरव्यू के लिए सभी के सवाल लगभग एक जैसे होते हैं. बदलते वक्त के साथ सवालों के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया गया है लेकिन अभी भी ज्यादातर कंपनियों में कुछ सवाल एक जैसे ही पूछे जाते हैं. नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे युवाओं को कुछ कॉमन सवाल पता होने चाहिए, जिनके जवाब देकर वो कहीं पर भी जॉब हासिल कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब रटकर नहीं, बल्कि समझकर फुल कॉन्फिडेंस के साथ देने चाहिए.
Job Interview Questions and Answers in Hindi: जॉब इंटरव्यू के लिए पूछे जाने वाले सबसे आम सवाल
इंटरव्यू के जरिए किसी भी कैंडिडेट की योग्यता परखी जाती है. कोई उम्मीदवार नौकरी के लायक है या नहीं, वह वहां के कल्चर में काम कर पाएगा या नहीं, यह सब कुछ इंटरव्यू के जरिए ही चेक किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में सामान्य इन्फॉर्मेटिव सवालों के साथ ही कुछ साइकोलॉजिकल सवाल भी पूछे जाते हैं. जानिए जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सबसे कॉमन सवाल और उनके जवाब.
यह भी पढ़ें- BHU से पढ़ाई, दिन में डॉक्टरी, रात में UPSC की तैयारी, अब हैं IPS अफसर
1. सवाल: अपने बारे में बताएं.
जवाब: इसमें अपनी शिक्षा, अनुभव और कौशल के बारे में संक्षेप में बताना चाहिए.
2. सवाल: आप इस कंपनी में क्यों काम करना चाहते हैं?
जवाब: कंपनी के मिशन, वैल्यूज और प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में जानकारी दें और बताएं कि आप किस तरह से कंपनी के लक्ष्यों में योगदान दे सकते हैं.
3. सवाल: आपकी ताकत और कमजोरियां क्या हैं?
जवाब: अपनी ताकतों के बारे में बताएं और कमजोरियों को स्वीकार करते हुए बताएं कि आप उन्हें कैसे सुधार रहे हैं. हालांकि इसमें कोई ऐसी कमजोरी न बताएं, जिससे काम पर असर पड़ने की आशंका हो.
4. सवाल: आप अपनी पिछली नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं?
जवाब: अगर यह आपकी पहली नौकरी नहीं है तो यह सवाल पूछा जा सकता है. इसमें सकारात्मक तरीके से बताएं कि आप नई चुनौतियों और अवसरों की तलाश में हैं. पुरानी कंपनी या बॉस की बुराई न करें.
यह भी पढ़ें- एमबीबीएस करने के लिए चीन क्यों जाते हैं भारतीय? क्या मिलता है फायदा?
5. सवाल: आपके लक्ष्य क्या हैं?
जवाब: अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लक्ष्यों के बारे में बताएं. साथ ही यह जानकारी भी दें कि आप उन्हें हासिल करने के लिए क्या योजना बना रहे हैं.
6. सवाल: आप स्ट्रेस को कैसे मैनेज करते हैं?
जवाब: अपनी स्ट्रेस मैनेजमेंट स्किल्स के बारे में बताएं, जैसे कि व्यायाम, ध्यान या समय प्रबंधन.
7. सवाल: आप टीम में कैसे काम करते हैं?
जवाब: अपने टीम वर्क के अनुभवों के बारे में बताएं. इंटरव्यू लेने वाले को जानकारी दें कि आप टीम के सदस्यों के साथ किस तरह से सहयोग करते हैं.
8. सवाल: आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है?
जवाब: अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि और उसे हासिल करने का प्रोसेस बताएं.
9. सवाल: आप कितनी सैलरी की उम्मीद कर रहे हैं?
जवाब: अगर आप पहले कहीं जॉब कर रहे थे तो वहां की सैलरी में कुछ परसेंट बढ़ाकर एक्सपेक्टेड सैलरी बता दें. इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का ध्यान रखना चाहिए.
10. सवाल: क्या आपके पास कोई सवाल है?
जवाब: कंपनी, जॉब रोल या भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल पूछें और इस नौकरी व कंपनी के प्रति अपनी रुचि दिखाएं.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में नहीं कर पाएंगे नकल, न होगा पेपर लीक, बड़े बदलाव की तैयारी
Tags: Career Tips, Job and career, Jobs news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 11:23 IST