CLAT 2025 Admit Card Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का एडमिट कार्ड आज यानी 15 नवंबर 2024 को जारी किए जाने की उम्मीद है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने यह जानकारी दी है कि जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, उम्मीदवार उन्हें आधिकारिक वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/ के जरिए भी क्लैट 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
अफवाहों पर न करें भरोसा
कंसोर्टियम ने उम्मीदवारों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है और कहा है कि एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित सभी आधिकारिक निर्देश केवल 15 नवंबर 2024 के बाद ही जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचना भी भेजी जाएगी, जिसके बाद वे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.
कंसोर्टियम ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ वेबसाइटें और सोशल मीडिया अकाउंट्स CLAT से संबंधित गलत जानकारी दे रहे हैं, जिन पर भरोसा न करें. CLAT के बारे में सभी आधिकारिक अपडेट केवल consortiumofnlus.ac.in पर ही उपलब्ध होंगे.
CLAT 2025 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
CLAT 2025 सेक्शन खोलें.
“एडमिट कार्ड डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
CLAT 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और चेक करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसमें उनके नाम, हस्ताक्षर और फोटो सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी सही ढंग से छपी है. किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट करें.
एडमिट कार्ड में शामिल विवरण
एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, समय, रिपोर्टिंग समय और अन्य निर्देश शामिल होंगे. साथ ही, परीक्षा के दिन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी इसमें दिए जाएंगे.
CLAT, जो भारत के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित होता है. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Tags: Entrance exams
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 11:38 IST