रात के अंधेरे में नेशनल हाईवे नंबर 162 पर आया मवेशी, एक झटके में खत्म हो गया कार में सवार पूरा परिवार
/
/
/
रात के अंधेरे में नेशनल हाईवे नंबर 162 पर आया मवेशी, एक झटके में खत्म हो गया कार में सवार पूरा परिवार
पाली. राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार रात को नेशनल हाईवे नंबर 162 पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए चारों लोग एक ही परिवार के थे. इनमें दंपति और उनका बेटी तथा बेटी शामिल हैं. यह हादसा हाईवे पर एक मवेशी के आ जाने के कारण हुआ. हादसे में एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया. हादसे के बाद आधे घंटे तक सभी लोग कार में फंसे रहे और तड़पते रहे. हादसे का शिकार हुआ परिवार महाराष्ट्र के कोल्हापुर इलाके का रहने वाला था.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर बिरामी टोल बूथ से 1 किमी दूरी पर रात करीब 11.30 बजे हुआ. हादसे का शिकार हुआ परिवार उस समय कार से जोधपुर से लौट रहा था. ये सभी लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हुपरी के निवासी थे. हादसे का शिकार हुए परिवार के मुखिया बाबूराव (50) सोना-चांदी का बिजनेस करते थे.
जोधपुर से लौटते समय हुआ हादसा
वे बिजनेस के सिलसिले में सिरोही के शिवगंज में ज्वेलर मित्र किशोर प्रजापत के पास आए थे. उसी ज्वेलर की कार मांगकर जोधपुर गए थे. गुरुवार रात को वहां से लौटते एक मवेशी कार के सामने आ गया. इससे ड्राइविंग कर रहे बाबूराव का रिश्तेदार प्रमोद जैन घबरा गया और कार अनकंट्रोल हो गई. उसके बाद कार सड़क से करीब 50 फीट दूर स्थित एक पेड़ में जा घुसी. इलाका सुनसान होने के कारण सभी लोग कार में फंसे रहे. महज एक किलोमीटर दूर स्थित टोल प्लाजा से आधे घंटे तक न तो कोई एम्बुलेंस आई और न ही पेट्रोलिंग टीम की नजर उन पर पड़ी.
पुलिस के पहुंचने तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी
फिर हादसे की सूचना पर आधे घंटे बाद पुलिस टोल की टीमों के साथ मौके पर पहुंची. तब तक कार में सवार छह लोगों में से चार की सांसें थम चुकी थी. हादसे में बाबूराव समेत उनकी पत्नी पत्नी सारिका बेटी साक्षी और बेटे संस्कार की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा बाबूराव का भतीजा चिन्मय और कार चालक रिश्तेदार प्रमोद घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चारों के शव सांडेराव के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. प्रमोद जैन की हालत गंभीर होने पर उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया है.
Tags: Big accident, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:33 IST