हिमाचल प्रदेश में लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

7 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 06:32 IST

Himachal Bribe News: ऊना के लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ढटवालिया को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा. पहले भी उन पर 26 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप था. जांच जारी है.

हिमाचल प्रदेश में लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जिले के लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ढटवालिया को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

हाइलाइट्स

ऊना के लेबर इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्ताररणबीर सिंह पर पहले भी रिश्वत का आरोपविजिलेंस ने जांच शुरू की

ऊना. श्रम जीरो किया, लेकिन कमाई फट से 10 हजार रुपये हो गई. पहले भी इसी तरह ना जानें कितने रुपये कमाए. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. यहां पर जिले के लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ढटवालिया को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. अधिकारी ने लेबर सप्लाई ठेकेदार से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इससे पहले भी उस पर 26 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लग चुका है. विजिलेंस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, आरोपी अधिकारी ने लेबर सप्लाई ठेकेदार से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और अधिकारी आरएस ढटवालिया को रंगे हाथों पकड़ लिया. इससे पहले भी उस पर 26 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

अब यह कार्रवाई टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के एक लेबर ठेकेदार की शिकायत पर की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका लेबर लाइसेंस रिन्यू करने के लिए अधिकारी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत ली, टीम ने उसे पकड़ लिया. यह कार्रवाई जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय में हुई. गौरतलब है कि आरोपी रणबीर सिंह पर पहले भी 26 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी विजिलेंस फिरोज खान ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में रिश्वत के मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं. इससे पहले, कांगड़ा में हाल ही में पंचायत सचिवों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कुल्लू में भी असिस्टेंट फूड कमीश्नर महिला को भी गिरफ्तार किया गया था.

Location :

Una,Himachal Pradesh

First Published :

March 22, 2025, 06:32 IST

Read Full Article at Source