हिमाचल प्रदेशः आगे निकलने की होड़, मां-बेटी को चलती बस से उतारा, काटा चालान

10 hours ago

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में प्राइवेट बस ऑपरेटर दूसरी बसों से साथ आगे निकलने की होड़ में लगातार सवारियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. इन बस ऑपरेटरों पर न तो परिवहन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही पुलिस इन पर  शिकंजा कस रही है. आए दिन शिकायतें आ रही हैं कि प्राइवेट बस ऑपरेटर सवारियों को चलते-चलते ही बस से उतार और चढ़ा रहे हैं.

मंडी से सुंदरनगर रूट पर चलने वाले प्राइवेट बस ऑपरेटरों की ज्यादा शिकायतें पुलिस और विभाग के पास पहुंच रही हैं. दूसरी बस से आगे निकलने की होड़ में सवारियों को जल्दबाजी में बस से उतारने की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें प्राइवेट बस ऑपरेटर मां व उसकी बेटी को जल्दबाजी में उतारते हुए नजर आ रहें है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

वीडियो के बारे में जब पड़ताल की गई तो यह वीडियो चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर बीते सप्ताह सुन्दरनगर के नरेश चौक की निकली. जिसमें प्राईवेट बस ऑपरेटर अपने पीछे आ रही दूसरी प्राइवेट बस से आगे निकलने की होड में जल्दबाजी में सभी सवारियों को उतार रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मां और उसकी छोटी बेटी अभी उतर ही रही थी कि बस चालक ने दूसरी बस को पीछे से आता देख बस को दौड़ना शुरू कर दिया. चालक की इस लापरवाही के कारण मां और बच्ची को हल्की-फुल्की चोंटे भी आई.

पुलिस ने स्पेशल अभियान भी शुरू कर दिया

बस के जाने के बाद साथ में उतरी सवारियों ने मां और बच्ची का कुशलक्षेम भी जाना. प्राइवेट बस ऑपरेटरों की इस लापरवाही व बदस्लूकी की शिकायत मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और गाड़ी का 7500 रुपये का चालान काटा. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया पुलिस चालक की इस लापरवाही के लिए उसका लाइसेंस भी रद्द करने जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन प्राइवेट बस ऑपरेटरों पर सिंकजा कसने के लिए पुलिस ने स्पेशल अभियान भी शुरू कर दिया है. कोई निजी बस ऑपरेटर सवारियों को लापरवाही से बस में बैठता और उतारता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

Tags: Bus Accident, Bus Operator, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 07:28 IST

Read Full Article at Source