हिमाचल में भालू का हमला, देवरानी की मौत, जेठानी घायल, घास काट रही थी दोनों

6 days ago
चंबा में भालू के हमले में महिला की मौत.चंबा में भालू के हमले में महिला की मौत.

चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते एक माह से भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. लगातार भालु रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे हैं और उनके वीडियो सामने आने से लोगों में डर है. अब ताजा मामला  में भालू ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दूसरी घायल है.

दरअसल, शुक्रवार को चम्बा की ग्राम पंचायत धिमला के अंतर्गत कलवारा जंगल में दो महिलाएं घास काट रही थी. इस दौरान भालू ने उन दोनो पर हमला कर दिया. भालू के हमले में देवरानी की मौत हो गई, जबकि जेठानी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाया औऱ परिजनों को सौंप दिया. उधर घायल महिला को मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, रोजमर्रा की भांति शुक्रवार सुबह भी पिंकी देवी पत्नी सरनो और ठांठी देवी पत्नी लहर सिंह, दोनों निवासी गांव दलपा डाकघर बकाणी, घर से कुछ दूर घास काटने के लिए गई थीं. सुबह समय करीब 9 बजे अचानक दोनों पर भालू ने हमला कर दिया. उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा ले आए, जहां चिकित्सकों ने पिंकी देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ठांठी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है.  कुंडी खंड के वनपाल तिलक राज ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वन विभाग की ओर से घायल को 5 हज़ार रुपये जबकि मृतक के परिजनों को 10 हज़ार रुपए की फौरी राहत दे दी है.

डलहौजी में भी भालू आए थे नजर

चंबा में लगातार भालुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. इससे पहले, मादा भालू और उसके बच्चों का पेड़ चढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही एक होटल में भी भालू घुस गया था. इसके अलावा, यहां पर एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से मां और बच्चे भालू की मौत हो गई थी. हालांकि, अब तक चंबा वन विभाग भालूओं को पकड़ने में नाकाम साबित हुआ और कोई कोशिश विभाग की तरफ से नहीं की गई है.

Tags: Amazing wildlife video, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Congress, Himachal Pradesh News Today, Indian Flag Bearer

FIRST PUBLISHED :

September 14, 2024, 07:11 IST

Read Full Article at Source