/
/
/
हेडमास्टर साहब ने तो हद कर दी! पहले शिक्षकों से पैसे मांगे, फिर कमरे में किया बंद, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा!
गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस (ACS) एस सिद्धार्थ एक ओर शिक्षकों को सुधारने के लिए कई कार्य कर रहे हैं. लेकिन, दूसरी ओर गोपालगंज में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक सरेआम रिश्वत मांग व वसूल रहे हैं. मामला गोपालगंज के थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर मिडिल स्कूल का है. यहां संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर ने शिक्षकों से पांच- पांच सौ का रिश्वत मांगा. शिक्षकों ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया.
प्रधानाध्यापक और शिक्षकाें में बकझक होने लगी. इसके बाद हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा कर चल दिए. कमरे में बंद शिक्षक शोर मचाने लगे. शोर सुनकर ग्रामीण पहुंच गए. लगभग आधे घंटे तक यह ड्रामा चला. इसके बाद से कमरा खुला और सभी शिक्षक बाहर आए. मामले की जानाकरी मिलने के बाद से शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया. दोषी शिक्षक पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
शिक्षकों से 500-500 रुपये की मांग
बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल रामचंद्रपुर में कार्यरत कुछ नियमित शिक्षकों के संपत्ति का ब्योरा शिक्षा विभाग को भेजना था. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव शंकर प्रसाद ने सभी शिक्षकों से पांच- पांच सौ रुपये की माग की. शिक्षकों ने रुपया देने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों में बकझक होने लगी. इसके बाद प्रधानाध्यापक कार्यालय से निकले और बाहर से बंद कर दिया. अब सभी शिक्षक उसी कार्यालय में बंद हो गये. शिक्षकों ने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण पहुंचे.
आधे घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
लगभग आधे घंटे चले इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद कमरा खुला और शिक्षक बाहर आये. कमरे में बंद शिक्षकों ने घटना का विडियो बना लिया और डीपीओ को भेज दी. अब वह वायरल हो रहा. वहीं, शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ मो. जमालुद्दीन ने बताया कि हेडमास्टर संजीव कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में थावे के बीइओ को जांच के आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Tags: Bihar education, Bihar Teacher
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 13:07 IST