Last Updated:July 11, 2025, 13:20 IST
Digital Arrest News: टेक्नोलॉजी के अपग्रेड होने के साथ ही कई तरह की सुविधाएं बढ़ी हैं. वहीं, इसका एक और पहलू भी सामने आया है. तकनीक की मदद से कई तरह के फर्जीवाड़े भी होने लगे हैं.

महाराष्ट्र में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. (सांकेतिक तस्वीर)
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र). छत्रपति संभाजीनगर शहर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिये ठगी का इस्तेमाल कर हंगामा मचा दिया है. सेवानिवृत्त अधिकारी एकनाथ जोशी को आतंकवादियों के खाते से उनके बैंक खाते में पैसे जमा होने का झूठा कारण बताकर दो ठगों ने 78 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है. इस मामले में 9 जुलाई को क्रांति चौक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिससे साइबर ठगी का बढ़ता डर फिर से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, 77 साल के शिकायतकर्ता (रिटायर्ड कर्मचारी) ने बताया कि 2 जुलाई 2025 को पुलिस वर्दी पहने में व्यक्ति का वीडियो कॉल आया. इस व्यक्ति ने अपना नाम संजय पिसे बताया और खुद को आईपीएस अधिकारी विश्वास नांगरे-पाटील का सहयोगी बताया. उसने जोशी को बताया कि उनकी पत्नी के बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये का ‘बेहिसाबी’ लेन-देन हुआ है, जिसका सीधा संबंध आतंकवादी अब्दुल सलाम से है. अब्दुल सलाम के खाते से जोशी के खाते में 20 लाख रुपये जमा होने की बात कहकर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामला दर्ज किया है और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी धमकी दी.
वीडियो कॉल किया और…
साइबर फ्रॉड करने वालों की धमकियों से डरे जोशी को ठगों ने सीधे नांगरे-पाटील से सलाह लेने की सलाह दी. इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नांगरे-पाटील जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति ने जोशी को वीडियो कॉल कर उनका पूरा विश्वास जीत लिया. इस ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जाल में फंसाकर अपराधियों ने 6 दिनों के भीतर जोशी से 78 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए.
साइबर अपराधियों का आतंक
इस पूरे मामले पर अब मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस संबंध में गहन जांच कर रही है, यह जानकारी पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी ने दी है. साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई यह अत्यंत योजनाबद्ध और मानसिक उत्पीड़न करने वाली ठगी की पद्धति नागरिकों के लिए खतरे की घंटी है. पुलिस ने अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल्स का शिकार न बनें.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
हेलो मैं IPS का आदमी बोल रहा हूं...फिर रिटायर्ड कर्मचारी के साथ हुआ बड़ा कांड