हॉस्पिटल कांड: 20 दिनों में 13 लोगों की रहस्यमय मौत,केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम

1 month ago

नई दिल्ली. रोहिणी स्थित एक मेंटल हॉस्पिटल में जुलाई में 20 दिनों में 13 लोगों की रहस्यमयी तरिके से मौत की खबर आ रही है. जानकारी बाहर आते ही प्राशासन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गई. हरकत में आते हुए दिल्ली के आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने तुरंत मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया. मंत्री ने अपने आदेश में लिखा कि मुझे पता चला कि जनवरी से कहा कि आतिशी ने लिखा है कि मुझे पता चला है, ‘इस साल जनवरी से लेकर अब तक 20 लोगों की रहस्यमयी तरिके से मौत हो चुकी है. हम इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए जांच के आदेश दे रहे हैं.’ हॉस्पिटल की पहचान ‘आशा की किरण’ होम के रूप में हुई है. इस साल जनवरी से अब तक यहां 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

आतिशी ने अपने जांच के कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि जनवरी 2024 से दिल्ली के रोहिणी स्थित ‘आशा किरण होम’ (मानसिक रूप से विकलांगों के लिए) में 14 मौत हुई हैं. ये मौतें कथित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कुपोषण के कारण हुई हैं. यह दर्शाता है कि इन बच्चों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. राजधानी दिल्ली में ऐसी बुरी खबर सुनना बहुत चौंकाने वाला है और अगर यह सच पाया जाता है तो हम इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते.’

वायनाड त्रासदी: सामने थी मौत, परिवार को बचाने आ गए ‘गणेश जी’, फिर हुआ चमत्कार

जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और इसकी गहन जांच की जानी चाहिए ताकि इन बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऐसे सभी केयर होम की स्थिति में सुधार करने के लिए पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जा सके.’

आतिशी ने ACS, रेवेन्यू को जांच के निर्देश देते हुए तीन बातों पर जोर दिया है-

मीडिया रिपोर्ट में बताए गए पूरे मामले की तुरंत मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर 48 घंटे के भीतर इस पर एक रिपोर्ट दें. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश करें, जिनकी लापरवाही के कारण ये मौतें हुई हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो, इसके लिए उचित मापदंड के लिए विशेष सलाह दें.

Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi Hospital

FIRST PUBLISHED :

August 2, 2024, 13:35 IST

Read Full Article at Source