होटल में प्रेमिका संग ठहरा था प्रेमी, भनक लगते ही पहुंच गए परिजन, फिर...

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 09:34 IST

Gurugram Hotel Firing: गुरुग्राम में नाबालिग प्रेमिका के साथ होटल में ठहरे साजिद को लेकर बवाल हुआ. होटल मालिक राजकुमार ने फायरिंग की, जिसमें तीन लोग घायल हुए. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.

होटल में प्रेमिका संग ठहरा था प्रेमी, भनक लगते ही पहुंच गए परिजन, फिर...

होटल के बाहर भीड़ बढ़ने लगी और इसी दौरान होटल मालिक राजकुमार और लोगों के बीच झड़प हो गई.

हाइलाइट्स

साजिद और नाबालिग प्रेमिका होटल में ठहरे थे.होटल मालिक ने फायरिंग की, तीन लोग घायल.पुलिस ने आरोपी होटल मालिक को डिटेन किया.

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में घर से भागकर होटल में ठहरे प्रेमी जोड़े को लेकर बवाल हो गया. होटल के बाहर भीड़ बढ़ने के बाद मालिक ने फायरिंग कर दी और फिर तीन लोग घायर हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी होटल मालिक को डिटेन कर दिया है. आरोपी फौज से रिटायर हुआ है और होटल चला रहा था.

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के पटौदी इलाके में एक सनसनीखेज घटना पेश आई है. यहां पर एक नाबालिग प्रेमिका के साथ उसका प्रेमी साजिद कैपिटल इन होटल में रुके हुए थे. इस दौरान यहां पर बवाल हो गया तो रिटायर्ड फौजी मालिक राजकुमार ने भीड़ पर गोली चला दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

घटना की शुरुआत तब हुई जब साजिद नाम का एक युवक नाबालिग लड़की को भगाकर होटल में ठहरा हुआ था. लड़की के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे होटल पहुंचे और विरोध करने लगे.

होटल को लोगों ने घेरा तो चलाई गोलियां

होटल के बाहर भीड़ बढ़ने लगी और इसी दौरान होटल मालिक राजकुमार और लोगों के बीच झड़प हो गई. राजकुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसमें वसीम, सौरभ और संदीप को गोली लगी. वसीम नाबालिग लड़की का परिजन बताया जा रहा है, जबकि सौरभ और संदीप भीड़ में खड़े थे. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी. यहां पर एक लड़की और युवक होटल में ठहरे हुए थे और बाद में यहां पर परिजन मौके पर पहुंचे थे और होटल मालिक ने गोलियां चलाई थी. उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है. फौजी को डिटेन किया गया है. वेपन को भी कब्जे में लिया गया है. उन्होंने बताया कि लड़की के कजिन ब्रदर को गोली लगी है.

Location :

Gurgaon,Gurgaon,Haryana

First Published :

April 02, 2025, 09:22 IST

homeharyana

होटल में प्रेमिका संग ठहरा था प्रेमी, भनक लगते ही पहुंच गए परिजन, फिर...

Read Full Article at Source