Last Updated:March 15, 2025, 06:15 IST
करनाल में होली के दिन हिमांशु की चाकू से हत्या कर दी गई. सैनी कॉलोनी में दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक अन्य युवक घायल है.

होली पर करनाल में मर्डर केस सामने आया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
करनाल में होली पर युवक की चाकू मारकर हत्या.हिमांशु दोस्तों के साथ पार्टी में झगड़े के बाद मारा गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी फरार.करनाल. हरियाणा में होली का दिन खुशियों का दिन था, लेकिन करनाल में शाम होते-होते एक बुरी खबर सामने आई. यहां एक युवक की चाकू से कई वार करके हत्या कर दी गई. युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है. वह सैनी कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था.
पार्टी के दौरान किसी बात पर झगड़ा हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक एक-दूसरे से लड़ते और चाकू लहराते नजर आ रहे हैं. इसके बाद हिमांशु पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हिमांशु खेड़ा छपरा का रहने वाला था और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी बलडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस, CIA और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और घर में जाकर तफ्तीश की, जहां पार्टी चल रही थी. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
जय भगवान, SHO, सिविल लाइन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ दोस्त खा पी रहे थे और इस दौरान झगड़ा हुआ और एक युवक की मौत हो गई है. सभी लोग दोस्त थे और आपस में ही झगड़ा हुआ और चाकू मारा गया. एक अन्य युवक घायल और अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत स्थिर है. उधऱ, घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये युवक आपस में उलझते हुए नजर आ रहा हैं.
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
March 15, 2025, 06:15 IST