होली के रंग में कहीं पड़ न जाए भंग, पुलिस ने लगा दिया यह बैन, जान लें वरना...

1 month ago

Last Updated:March 13, 2025, 11:04 IST

हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने होली पर जबरन रंग लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर रंग फेंकने पर रोक लगाई है. 13-15 मार्च 2025 तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.

होली के रंग में कहीं पड़ न जाए भंग, पुलिस ने लगा दिया यह बैन, जान लें वरना...

Happy Holi 2025: होली पर पुलिस के सख्त आदेश, जबरन रंग लगाने पर रोक

देशभर में होली का रंग चढ़ गया है. आज होलिका दहन है. कल यानी शुक्रवार को पूरा देश होली मनाएगा. सभी अभी से तैयारी में जुट चुके हैं. सच कहें तो अभी से ही होली का खुमार चढ़ गया है. दफ्तरों में सब होली खेलने लगे हैं. शहर में रहने वाले लोग गांव चले गए हैं. सब अपनों संग रंग खेलकर होली मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मगर इस होली कुछ बातों का ध्यान भी रखना है. वरना आपको कभी भी पुलिस उठा कर ले जा सकती है.

जी हां, अगर आप हैदराबाद में रहते हैं तो आपको और सतर्क रहने की जरूरत है. हैदराबाद और साइबराबाद में होली पर किसी को भी जबरन रंग नहीं लगा सकते हैं. हैदराबाद पुलिस और साइबराबाद पुलिस ने होली के अवसर पर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी आदेश जारी किया है. साइबराबाद कमिश्नर अविनाश मोहंती और हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक होली के त्योहार के दौरान सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, अनिच्छुक व्यक्तियों पर रंग लगाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इसका उद्देश्य शांति- व्यवस्था को बनाए रखना है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा, परेशानी या खतरे से बचा जा सके. यह आदेश हैदराबाद में 13 मार्च 2025 की शाम 6 बजे से 15 मार्च 2025 की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा, जबकि साइबराबाद में यह पाबंदी 14 मार्च 2025 की सुबह 6 बजे से 15 मार्च 2025 की सुबह 6 बजे तक लागू होगी.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें और होली का त्योहार सुरक्षित और शांति से मनाएं. पुलिस का कहना है कि इन पाबंदियों का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करना है, ताकि सभी लोग त्योहार का आनंद बिना किसी डर या परेशानी के ले सकें. होली के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से बचने के लिए पुलिस सक्रिय रूप से निगरानी रखेगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें और एक खुशहाल और सुरक्षित होली मनाएं.

Location :

Hyderabad,Hyderabad,Telangana

First Published :

March 13, 2025, 11:04 IST

homenation

होली के रंग में कहीं पड़ न जाए भंग, पुलिस ने लगा दिया यह बैन, जान लें वरना...

Read Full Article at Source