होली पर मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी, पुलिस कर रही जांच

4 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 07:51 IST

Muzaffarpur Crime News: होली के दिन मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के 16 वर्षीय पुत्र को गोली मारी गई. मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल का इलाज चल रहा है. घटना जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गां...और पढ़ें

होली पर मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी, पुलिस कर रही जांच

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को लगी गोली. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी गई.युवक का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा.मुजफ्फरपुर पुलिस गोली मारने के मामले की जांच कर रही.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. होली के दिन तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद बिहार में निडर अपराधियों ने अपनी करतूत को अंजाम दिया. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी गई. मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के 16 साल के बेटे को गोली मारी गई जिसका इलाज चल रहा है. मामला जजुआर थाना के जजुआर मध्य गांव का है. घटना बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि,मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव में गुरुवार को होली के दौरान पैक्स अध्यक्ष राजू ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र मुरली ठाकुर को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.वहीं, अचानक पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद गोली लगने से घायल पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ मामले की सुचना प्राप्त होते ही जजुआर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की.

वहीं, पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव के निवासी राजू ठाकुर के पुत्र को गोली लगने कि जानकारी मिली है.इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच की है.फिलहाल गोली कैसे चली है.इसकी जांच की जा रही है.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

March 15, 2025, 07:51 IST

homebihar

होली पर मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी, पुलिस कर रही जांच

Read Full Article at Source