Last Updated:March 12, 2025, 21:21 IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साफ कहा कि बंगाल में सभी लोगों को अपना-अपना त्योहार मनाना चाहिए और भड़काने वाले लोगों की बातों में कतई नहीं आना चाहिए.

ममता बनर्जी ने आज डांडिया खेला. (Image:ANI)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज होली मिलन कार्यक्रम में पहले डांडिया खेलती नजर आईं. इसके बाद फिर उन्होंने सिखों के साथ भांगड़ा किया. इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि होली और दोल एक साथ है और रमजान का महीना भी है. सभी अपने धर्म का त्योहार अच्छे से मनायें. किसी ने कहा कि इसने वो कहा, उसने वो करा तो मत सुनियेगा, अपना-अपना त्योहार मनाइये.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एक दिन के लिए कोई झगड़ा लगाकर चला जायेगा, वो नहीं रहेंगे. आग खाना बनाने के लिए होता है. सब अच्छा रहे तो बंगाल अच्छा रहेगा. बंगाल अच्छा रहेगा तो देश अच्छा रहेगा. बंगाल 3-4 देशों और नार्थ इस्ट का गेटवे है, बहुत महत्वपूर्ण है. ममता बनर्जी ने कहा कि हम शांति चाहते हैं, बंगाल में कुछ हो जाये तो देश बढ़िया नहीं रह सकता है.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
March 12, 2025, 21:21 IST