Live now
Last Updated:March 14, 2025, 06:53 IST
Holi 2025 Celebration LIVE: होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग रंग और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं, मिठाइयां खा रहे हैं और ढोल पर थिरक रहे हैं. होली का यह पर्व मुस्लिमों के लिए भ...और पढ़ें

आज पूरे देश में रंगों का महापर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
Holi 2025 Celebration LIVE: आज पूरा देश रंगों का त्योहार होली बहुत खुशी से मना रहा है. यह त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं बल्कि भाईचारे, प्यार और खुशी का भी प्रतीक है. सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं, मिठाइया खा रहे हैं और ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं. होली का यह त्योहार मुस्लिमों के लिए भी पवित्र जुम्मे के दिन पड़ा है. ऐसे में कई मस्जिदों में आज होने वाली खास नमाज का वक्त बदल दिया गया है.
होली का त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. होलिका दहन की परंपरा हमें सिखाती है कि सच्चाई और भक्ति के आगे घमंड और अन्याय ज़्यादा समय तक नहीं टिक सकता. भक्त प्रह्लाद और होलिका की कहानी से सीख लेते हुए लोग एक-दूसरे के प्रति प्यार और भाईचारा बनाए रखने का प्रण लेते हैं.
आज सुबह से ही बच्चे, जवान और बूढ़े सभी लोग रंगों की मस्ती में डूबे हुए हैं. गुलाबी, हरे, पीले और लाल रंगों से चारों तरफ़ ख़ुशी का माहौल है. ‘होली है!’ की आवाज़ और पारंपरिक गाने माहौल को और भी ज़्यादा खुशनुमा बना रहे हैं.
होली सिर्फ़ रंग खेलने का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह तो आपस में मिलना-जुलना और भाईचारा बढ़ाने का भी मौका है. इस दिन लोग पुराने झगड़े भुलाकर गले मिलते हैं और एक नई शुरुआत करते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 06:53 IST