होली है! रंग लगाएं संभलकर, दिल्ली से बिहार तक पुलिस की कड़ी नजर

7 hours ago

Live now

Last Updated:March 14, 2025, 07:36 IST

Holi 2025 Celebration LIVE: होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग रंग और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं, मिठाइयां खा रहे हैं और ढोल पर थिरक रहे हैं. होली का यह पर्व मुस्लिमों के लिए भ...और पढ़ें

होली है! रंग लगाएं संभलकर, दिल्ली से बिहार तक पुलिस की कड़ी नजर

आज पूरे देश में रंगों का महापर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

Holi 2025 Celebration LIVE: देशभर में आज होली का त्योहार भी है और रमजान में जुमे की नमाज भी. लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है तो वहीं कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उधर कई मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है.

आज होली के दिन देशभर की नजर यूपी पर है. खासकर संभल पर, जहां पिछले साल 24 नवंबर को ‘विवादित मस्जिद’ में सर्वे को लेकर हिंसा भड़कने से लेकर होली पर CO अनुज चौधरी के बयान तक माहौल गरमाया हुआ है.

होली सिर्फ़ रंग खेलने का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह तो आपस में मिलना-जुलना और भाईचारा बढ़ाने का भी मौका है. इस दिन लोग पुराने झगड़े भुलाकर गले मिलते हैं और एक नई शुरुआत करते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लोगों से यही अपील कर रहा है कि लोग मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ खुशियों का यह त्योहार मनाएं.

होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी में कैसे इंतजाम? जानें...

Holi 2025 Celebration LIVE: आज होली के दिन देशभर की नजर यूपी पर है. आज यूपी में होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं. आइए बताते हैं आपको….

संभल में 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
अयोध्या में घंटाघर की मस्जिद तिरपाल से ढकी गई
बरेली में कई मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
संभल में आज होली के 62 जुलूस निकाले जाएंगे
संभल में संवेदनशील इलाकों में पुलिस सादे कपड़े तैनात है
संभल की ‘विवादित मस्जिद’ में 2.30 बजे जुमे की नमाज होगी
मेरठ में 200 कलस्टर मोबाइल टीम गश्त लगाएंगी
कानपुर में निगरानी के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए
बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच ऐतिहासिक राम बरात निकाली गई
शाहजहांपुर में मुस्लिम समाज के लोग ‘लाट साहब’ का स्वागत करेंगे

Holi 2025 Celebration LIVE: होली से पहले साम्प्रादियक तनाव की कोशिश नाकाम

Holi 2025 Celebration LIVE: महाराष्ट्र में होली से पहले साम्प्रादियक तनाव की कोशिश नाकाम हो गई है. यहां रत्नागिरी में एक मस्जिद के पास नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर मस्जिद पर हमला बताया. हालांकि पुलिस की जांच में यह वीडियो पुराना निकला

Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली के 24 इलाकों में कड़ी सुरक्षा

Holi 2025 Celebration LIVE: इंदौर के महू में भी कुछ रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है, कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, मेरठ में पुलिस की 200 अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात हैं और दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

Holi 2025 Celebration LIVE: दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक पुलिस की चौकसी

Holi 2025 Celebration LIVE: संभल की अलग-अलग मस्जिदों में लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है. होली पर पुलिस की ये चौकसी सिर्फ संभल में नहीं, बल्कि दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक है. जहां-जहां कथित तौर पर संवेदनशील इलाके हैं, वहां-वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं, ड्रोन से निगरानी हो रही है, सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

Holi 2025 Celebration LIVE: होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

आज देशभर में होली का त्योहार भी है और रमजान में जुमे की नमाज भी. लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. संभल में होली से पहले गुरुवार रात पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. संभल में ड्रोन से निगरानी भी हो रही है. संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है. अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 14, 2025, 06:53 IST

homenation

होली है! रंग लगाएं संभलकर, दिल्ली से बिहार तक पुलिस की कड़ी नजर

Read Full Article at Source