अब हाथी करेगा ड्रैगन की सवारी... दुनिया देखेगी 285 करोड़ लोगों की दोस्ती

2 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 14:18 IST

India-China Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच कई देश एकजुट होकर जवाब देने के तैयारी में है. भारत और चीन के बीच भी करीबी बढ़ने लगे हैं. इसका उदाहरण है चीनी विदेश मंत्रालय के द्वारा भ...और पढ़ें

अब हाथी करेगा ड्रैगन की सवारी... दुनिया देखेगी 285 करोड़ लोगों की दोस्तीभारत-चीन की दोस्ती का मिसाल देखेगी पूरी दुनिया

2020 की गलवान हिंसा अब पुरानी हो गई. चीन-भारत ने अब सारे गिले शिकवे भूला दिए हैं. सारे पुराने क्लेश को भूलकर आगे बढ़ रहे हैं और अपनी हिंदी-चीनी भाई-भाई वाली दोस्ती का मिसाल पेश कर रहे हैं. गलवान के पांच साल बीत जाने के बाद दोनों देश अपने लोकल वस्तुओं के व्यापार के लिए फिर से सीमा (Indo-China Border Trade Restart) करने जा रहे हैं. यहीं वजह है कि भारत के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री दोनों ने चीन की यात्रा की. अब चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत आ रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा मुद्दे पर भी बात होगी. उनके दौरे के बाद इस दोस्ती को और भी मजबूती मिलेगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दबाव के बाद दोनों देशों के बीच करीबी बढ़ी है.

दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध के बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी किया. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, चीन और भारत दोनों ही प्रमुख विकासशील देश और ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रैगन और हाथी का एक-दूसरे की सफलता में मदद करने वाला सहयोगी कदम, दोनों पक्षों के लिए सही विकल्प है.’ एक प्रेस कॉन्फ्रेस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि बीजिंग नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को कैसे विकसित होते देखता है? दोनों देश वैश्विक मंच पर कैसे मिलकर काम कर सकते हैं?

ट्रंप के टैरिफ धमकी के बाद बढ़ी करीबी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की धमकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिक्स देशों, खासकर चीन के करीब ला रही है. यह भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जो 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे.

आपसी-विश्वास बढ़ा है

ग्लोबल टाइम्स ने लिन के हवाले से कहा, चीन, दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण साझा समझ पर अमल करने, राजनीतिक आपसी विश्वास को लगातार बढ़ाने, आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करने काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मतभेदों को उचित ढंग से सुलझाने और शंघाई सहयोग संगठन जैसे बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय और सहयोग को मज़बूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. ये कोशिश चीन-भारत संबंधों के सुदृढ़ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है.

पीएम मोदी करेंगे चीन की यात्रा

भारत-अमेरिका टैरिफ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में चीन के दौरे पर जाएंगे. सात साल में उनकी यह पहली चीन यात्रा होगी. धीरे-धीरे दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने लगे हैं तो अब चीन के साथ सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है. 31 अगस्त से तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.

अमेरिका व्यापार कड़वाहट के बीच भारत-चीन में बढ़ी करीबी

अमेरिका चीन के साथ अपने भू-राजनीतिक टेंशन और विरोधी होने की वजह से भारत का समर्थन करता रहा है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच दोनों देशों ने दोस्ती के लिए एक कॉमन ग्राउंड की तलाश में हैं, जहां व्यापारिक दोस्ती की नींव रखी जा सके.

टैरिफ वार पर भारत को चीन का समर्थन

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने टैरिफ़ पर मोदी को नैतिक समर्थन दिया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी के हवाले से उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, टैरिफ को दूसरे देशों को दबाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. शू ने पिछले हफ़्ते एक्स पर लिखा था, किसी गुंडे को एक इंच भी दो, वह एक मील ले लेगा.’

भारत पर ट्रंप का 50% टैरिफ

इस महीने मोदी का आर्थिक गणित पूरी तरह बदल गया जब ट्रंप ने रूसी तेल ख़रीदने पर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ़ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है और उसकी टैरिफ बाधाएं घृणित हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 14:18 IST

homenation

अब हाथी करेगा ड्रैगन की सवारी... दुनिया देखेगी 285 करोड़ लोगों की दोस्ती

Read Full Article at Source