Last Updated:August 17, 2025, 19:45 IST
बिहार एसआईआर, वोट चोरी पर चुनाव आयोग के जवाब के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन आया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चुनाव आयोग पर कोई केस क्यों नहीं हो सकता? राहुल गांधी ने कहा कि आयोग उनसे तो एफिडेविट की मांग करता है, लेकिन बीजेपी नेताओं से नहीं. उन्होंने खासतौर पर अनुराग ठाकुर का नाम लेते हुए कहा– मुझसे एफिडेविट मांगते हैं, लेकिन अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं मांगते?
राहुल गांधी का यह हमला चुनाव आयोग के जवाब के बाद आया है. चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर आप ये दावा कर रहे हैं कि वोटों की चोरी हो रही है तो हलफनामा दीजिए. 7 दिन में अगर आप हलफनामा नहीं देते हैं तो देश से माफी मांगिए. इस पर राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है . राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के कामकाज में पारदर्शिता नहीं है. “पहले ये सब छुपकर होता था, आज खुलकर किया जा रहा है. आपने खुद कानून बनाया, सीसीटीवी का कानून बनाया, लेकिन सरकार ने उसे क्यों बदला?”
राहुल गांधी यह भी कहा कि 2023 में सरकार ने ऐसा कानून बनाया जिसके तहत चुनाव आयोग पर कोई केस नहीं किया जा सकता. राहुल के मुताबिक, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जानकारी और सहमति से हुआ. दोनों जानते थे कि चुनाव आयोग उनकी मदद कर रहा है और उनके साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है. राहुल गांधी ने बिहार का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां लाखों जिंदा लोगों के वोट काट दिए गए. चुनाव आयोग जिंदा लोगों को मार रहा है, वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 17, 2025, 19:45 IST