Last Updated:August 15, 2025, 14:34 IST
independence day News- बंटवारे से पहले पाकिस्तान कई ट्रेनें भारत से जाती थीं लेकिन आजाद होने के बाद ट्रेनें का ऑपरेशंस बंद कर दिया गया. पर इनमें से कुछ ट्रेनें अभी भी चलती हैं, जानें इनका नाम.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आज सरहदों पर दीवारें खिची हैं. सड़क या ट्रेन मार्ग से आना जाना बंद है. लेकिन क्या आपको पता है कि आजादी से पहले पाकिस्तान को चलने वाली कई ट्रेनें आज भी चल रही हैं. लोग इनमें सफर कर रहे हैं, इनमें से कुछ ट्रेनों के रूट बदल गए हैं तो कुछ के नाम. तो आइए जानते हैं बंटवार से पहले कौन कौन सी ट्रेनें चलती थीं?
आजादी से पहले भारत से ट्रेनें पेशावर और लाहौर तक जाती हैं, ये मुंबई से चलती थीं. बिना रोकटोक के यात्रियों का सफर होता था. आजादी के बाद इन ट्रेनों का पाकिस्तान तक का सफर बंद हो गया. इनमें से कुछ ट्रेनें बिल्कुल बंद हो गयी हैं तो कुछ का नाम बदल गया और नए नाम से चल रही हैंैं. हालांकि एक ट्रेन ऐसी है जो आज भी पुराने नाम से चलती हैं. आजादी से पहले रेल का नेटवर्क करीब 65,000 किलोमीटर था, जिसमें से 10,700 किलोमीटर का हिस्सा पाकिस्तान में बंटवारे के बाद चला गया. मौजूदा समय भारतीय रेलवे का नेटवर्क 70000 किमी. से अधिक का हो गया है.
फ्रंटियर मेल
यह भारतीय रेलवे की वीआईपी ट्रेनों में से एक थी, जो बॉम्बे (मुंबई) से पेशावर (अब पाकिस्तान) तक चलती थी. इसका रूट मुंबई, वडोदरा, दिल्ली, लाहौर और रावलपिंडी से होते हुए पेशावर तक था. उस समय की चुनिंदा ट्रेनों में एक मानी जाती थी.
अब गोल्डेन टेंपल है नाम
यह ट्रेन आज भी भारत में चल रही है. इसका नाम बदल गोल्डेन ट्रेंपल कर दिया गया. जो मुंबई से अमृतसर के बीच चलती है.
पंजाब मेल
यह ट्रेन दिल्ली से लाहौर और मुल्तान के बीच की दूरी तय करती थी, जो दिल्ली, अमृतसर, लाहौर और मुल्तान को जोड़ती थी. यह ट्रेन यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए अच्छी मानी जाती थी.
आज भी इसी नाम से
यह ट्रेन आज भी पंजाब मेल के नाम से चलती है. हालांकि इस रूट छोटा कर दिया गया है. अब यह ट्रेन मुंबई से फिरोजपुर के बीच चलती है.
कराची मेल
यह ट्रेन बॉम्बे ( मुंबई) से कराची के बीच चलती थी, जो जोधपुर और हैदराबाद (सिंध) से होकर गुजरती थी. बीच के कई शहरों को जोड़ती थी. यह व्यापारियों और यात्रियों दोनों के लिए खास ट्रेन मानी जाती थी.
अब पाकिस्तान में चल रही है
कराची मेल मौजूदा समय पाकिस्तान में चल रही है. जिसका नाम बदलकर बोलन मेल कर दिया गया है. अब पाकिस्तान रेलवे द्वारा ऑपरेट की जा रही है. ट्रेन मौजूदा समय कराची से क्वेटा के बीच चलती है.
अमृतसर-लाहौर पैसेंजर
यह लोकल ट्रेन थी, जो अमृतसर और लाहौर के बीच चलती थी. रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी खास थी. काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन से सफर करते थे.
बंद कर दी गयी यह ट्रेन
1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया. इस नाम की कोई भी ट्रेन नहीं चलती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 15, 2025, 14:31 IST