Last Updated:August 20, 2025, 14:49 IST
संसद के मॉनसून सत्र में बिहार SIR मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है, वहीं सरकार तीन बड़े विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. इसी बीच पीएम मोदी का पत्रकारों से बातचीत करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो...और पढ़ें

Delhi: संसद का मॉनसून सत्र लगातार राजनीतिक गरमाहट और विपक्ष के विरोध-प्रदर्शनों के बीच चल रहा है. बुधवार को जहां विपक्षी दलों ने बिहार में SIR (Special Investigation Report) के मुद्दे पर संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया, वहीं सरकार तीन अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में दिखाई दी. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद भवन पहुंचते समय पत्रकारों से हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी और पत्रकारों की बातचीत का वीडियो वायरल
बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी गाड़ी से उतरकर संसद की ओर बढ़ रहे थे कि उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से मुस्कुराते हुए पूछा – “कितने बजे आ जाते हो”? इसपर एक पत्रकार ने जवाब दिया – “8 AM सर”.
यह छोटा-सा संवाद कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सरकार पेश करने जा रही है तीन बड़े विधेयक
संसद में केंद्र सरकार बुधवार को तीन बड़े बिल पेश करने की योजना बना रही है:
केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025
संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025
इन विधेयकों में महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल है. इसके तहत अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री या राज्य मंत्री किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार किए जाते हैं और 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, तो 31वें दिन से उनका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा. जिन अपराधों में यह नियम लागू होगा, उनमें कम से कम 5 साल की सजा का प्रावधान होगा.
विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
बिहार में SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही हंगामे और नारेबाजी के चलते पहले स्थगित करनी पड़ी और बाद में इसे दोपहर 2 बजे तक टाल दिया गया.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों के रवैये को “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि इस तरह के शोर-शराबे से विपक्ष को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. उन्होंने दावा किया कि जनता उनके ऐसे व्यवहार से सहानुभूति नहीं जताएगी.
अश्विनी वैष्णव ने पेश किया ऑनलाइन गेमिंग बिल
हंगामे के बीच भी सरकार ने कामकाज जारी रखा. पीठासीन सभापति पीसी मोहन ने आवश्यक कागजात सदन में रखवाए और इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025 पेश किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 20, 2025, 14:49 IST