TMC सत्ता की भूख मिटाने के लिए बंगाल में घुसपैठ को दे रही बढ़ावा: PM मोदी

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 21:14 IST

 PM मोदीपीएम मोदी ने घुसपैठ को लेकर टीएमसी पर हमला बोला.

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर शुक्रवार को कड़ा प्रहार करते हुए उस पर अपनी ‘सत्ता की भूख’ मिटाने के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उत्तर 24 परगना के दमदम इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जो ‘पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह देश अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम उन्हें भारत में नहीं रहने देंगे, इसीलिए हमारी सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया है. मुझे आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की राजनीति के आगे झुक गए हैं. सत्ता की भूख में ये दल घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि घुसपैठिए बंगाल और देश छोड़कर चले जाएं, तृणमूल कांग्रेस सरकार को जाना होगा. केवल आपका वोट ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि इन घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ा जाए.’

सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल को विशेष रूप से असुरक्षित बताते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठिए ‘अर्थव्यवस्था पर दबाव डाल रहे हैं और हमारी माताओं और बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल में विकास में बाधा डालने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास राज्य के विकास के लिए एक ‘ठोस खाका’ है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल तो सीमावर्ती राज्य है. जिस प्रकार बॉर्डर के इलाक़ों में डेमोग्राफी बदली जा रही है, ये पश्चिम बंगाल में सामाजिक संकट भी पैदा कर रहा है. खासतौर पर किसानों से धोखाधड़ी करके उनकी जमीन और कब्जा किया जा रहा है, आदिवासियों को गुमराह करके उनकी जमीन हड़पी जा रही है. देश ये सहन नहीं कर सकता, इसको रोकना ही होगा. इसलिए इस बार लाल किले से मैंने घुसपैठ के खिलाफ विशेष डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

August 22, 2025, 21:14 IST

homenation

TMC सत्ता की भूख मिटाने के लिए बंगाल में घुसपैठ को दे रही बढ़ावा: PM मोदी

Read Full Article at Source