Last Updated:August 22, 2025, 20:30 IST
Hyderabad Minor Girl Murder: हैदराबाद में 10 साल की सहस्रा की पड़ोसी लड़के ने बेरहमी से हत्या कर दी. मासूम पर 21 बार चाकू से वार किए गए.

हैदराबाद: सिर्फ 10 साल की बच्ची और उस पर 21 बार चाकू से वार! वजह? महज एक क्रिकेट बैट चोरी करने की चाहत. हैरान करने वाली ये वारदात हैदराबाद से सामने आई है. सहस्रा नाम की ये बच्ची क्लास 6 की छात्रा थी. पापा बाइक मैकेनिक, मां लैब टेक्नीशियन, सीधी-सादी मिडिल क्लास जिंदगी. सोमवार का दिन था, उसका छोटा भाई जो सिर्फ 6 साल का है, स्कूल चला गया था और सहस्रा घर पर अकेली थी. तभी घटना को अंजाम दिया गया.
पड़ोसी लड़के की खौफनाक करतूत
पुलिस की जांच में सामने आया कि उसके घर के ठीक पास रहने वाला 14 साल का लड़का चुपके से भीतर घुसा. हाथ में चाकू… और फिर जो हुआ, वो सुनकर रूह कांप जाए. उस मासूम बच्ची पर 21 बार वार कर डाला. पुलिस के मुताबिक, लड़का सहस्रा का क्रिकेट बैट चुराना चाहता था.
पिता आए तो पता चला…
उस रोज दोपहर जब सहस्रा के पापा घर लौटे, तो सामने ऐसा मंजर था जिसने उनकी जिंदगी उलट दी. मासूम बेटी खून से लथपथ पड़ी थी. वहीं से पुलिस में मामला पहुंचा और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
साइबराबाद पुलिस ने कई टीमें बनाईं और चार दिन की तलाश के बाद पड़ोसी लड़के को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने क़ुबूल भी किया कि उसी ने सहस्रा की हत्या की. लेकिन पुलिस के लिए अभी भी बड़ा सवाल है– अगर सिर्फ बैट चोरी करना था, तो लड़का चाकू लेकर क्यों आया?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
August 22, 2025, 20:27 IST