Last Updated:August 22, 2025, 20:29 IST
Snake Viral Video: ओडिशा में युवक के बिस्तर पर 8 फीट का कोबरा मच्छरदानी के अंदर घुस आया. पूरी रात युवक मौत के साए में सोता रहा. सुबह आंख खुली तो खौफनाक नजारा देख दहशत मच गई, वीडियो वायरल हो गया.

Snake Viral Video: ओडिशा के मयूरभंज जिले के दहीसाही गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक युवक रात को मच्छरदानी लगाकर चैन की नींद सो रहा था. लेकिन उसकी नींद के दौरान मौत का साया उसके बेहद करीब आकर लेट गया.
दरअसल रात के अंधेरे में युवक के कमरे में अचानक एक 8 फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया. हैरानी की बात यह रही कि यह जहरीला सांप सीधे उसके बिस्तर तक पहुंच गया और युवक की मच्छरदानी के अंदर उसके ठीक पास लेट गया. पूरी रात युवक को इस खतरनाक ‘मेहमान’ की मौजूदगी का बिल्कुल अंदाजा नहीं हुआ.
गांव में फैली दहशत
जैसे ही घटना की खबर पूरे गांव में फैली, लोग घरों से निकलकर युवक के घर के बाहर जमा हो गए. चारों ओर दहशत का माहौल बन गया. परिवार ने तुरंत सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ को बुलाया. उसने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और फिर पास के जंगल में छोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग दंग रह गए कि कैसे एक युवक मौत के इतने करीब रहा लेकिन चमत्कारिक तरीके से उसकी जान बच गई. कई यूजर्स ने लिखा कि यह नजारा किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. वहीं कुछ लोग इस घटना को ईश्वर की कृपा बता रहे हैं, जिसने युवक को खतरनाक हादसे से बचा लिया. गांव में यह घटना लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे अपनी आंखों से देखे गए सबसे खौफनाक नजारों में गिन रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 22, 2025, 20:29 IST