क्या सैनिक स्कूल में मुफ्त में पढ़ाई होती है? लड़कियों को एडमिशन मिल सकता है?

2 days ago

नई दिल्ली (Sainik School Admission). सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है. सैनिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को विकसित करना भी है. इन स्कूलों की स्थापना भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय की देखरेख में की गई है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भविष्य में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी और अन्य सैन्य सेवाओं में योगदान देते हैं. सैनिक स्कूल में खेल, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल और लीडरशिप स्किल्स पर भी फोकस किया जाता है.

सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे कम उम्र से ही अनुशासित लाइफस्टाइल अपनाते हैं. उन्हें टीमवर्क, नेतृत्व और चुनौतियों से निपटने की क्षमता सिखाई जाती है. सैनिक स्कूलों का टीचिंग सिस्टम स्टूडेंट्स को सिर्फ एकेडमिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाता है. सैनिक स्कूल 1961 में पहली बार कुपवाड़ा (महाराष्ट्र) और कश्मीर में स्थापित किए गए थे. ये सरकारी स्कूल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए भविष्य के अधिकारियों को तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

सैनिक स्कूल से जुड़े आम सवाल-जवाब

सैनिक स्कूल में एडमिशन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के जरिए होता है. इसका आयोजन एनटीए करती है. परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता परीक्षण जैसे विषय शामिल होते हैं.

प्रश्न 1: सैनिक स्कूल क्या है?

जवाब: सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के अधीन आवासीय विद्यालय हैं, जो छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा देकर रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करते हैं.

प्रश्न 2: सैनिक स्कूल की स्थापना कब हुई?

जवाब: पहला सैनिक स्कूल 1961 में स्थापित किया गया था.

प्रश्न 3: सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जवाब: छात्रों को एनडीए और आईएनए जैसे संस्थानों के लिए तैयार करना, साथ ही अनुशासन और नेतृत्व सिखाना.

प्रश्न 4: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कौन सी परीक्षा होती है?

जवाब: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE).

प्रश्न 5: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

जवाब: 10 वर्ष (31 मार्च तक), अधिकतम 12 वर्ष.

प्रश्न 6: कक्षा 9 में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है?

जवाब: 8वीं पास और आयु 13-15 वर्ष के बीच.

प्रश्न 7: सैनिक स्कूल अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कब शुरू होते हैं?

जवाब: दिसंबर 2025 में, परीक्षा अप्रैल 2026 में.

प्रश्न 8: सैनिक स्कूल की फीस कितनी है?

जवाब: परिवार की आय के आधार पर 1-2 लाख रुपये वार्षिक, जिसमें हॉस्टल फीस भी शामिल है.

प्रश्न 9: सैनिक स्कूल में लड़कियां एडमिशन ले सकती हैं?

जवाब: हां, 2018 से कुछ सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं.

प्रश्न 10: सैनिक स्कूल का सिलेबस किससे संबद्ध है?

जवाब: सीबीएसई से, जिसमें सैन्य प्रशिक्षण भी शामिल है.

प्रश्न 11: सैनिक स्कूल में कौन एडमिशन ले सकता है?

जवाब: AISSEE में सफल भारतीय नागरिक, जो आयु/शैक्षिक योग्यता पूरी करते हों.

प्रश्न 12: भारत में सैनिक स्कूल कितने हैं?

जवाब: वर्तमान में भारत में 35 सैनिक स्कूल हैं.

प्रश्न 13: सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

जवाब: AISSEE लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और साक्षात्कार के बाद मेरिट आधार पर चयन.

प्रश्न 14: सैनिक स्कूल में पढ़ाई का माध्यम क्या है?

जवाब: अंग्रेजी, हालांकि हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का भी इस्तेमाल होता है.

प्रश्न 15: सैनिक स्कूल में स्कॉलरशिप उपलब्ध है?

जवाब: हां, एससी/एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है.

प्रश्न 16: सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जवाब: छात्रों को NDA और अन्य रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करना.

प्रश्न 17: सैनिक स्कूल में किस क्लास में एडमिशन मिलता है?

जवाब: कक्षा 6 और कक्षा 9 में.

प्रश्न 18: सैनिक स्कूल में पढ़ाई का पैटर्न क्या है?

जवाब: शिक्षा के साथ-साथ खेल, NCC, शारीरिक प्रशिक्षण और अनुशासन पर विशेष जोर.

प्रश्न 19: सैनिक स्कूल से निकलने के बाद छात्रों के लिए क्या अवसर हैं?

जवाब: NDA, नौसेना, वायुसेना, पुलिस और अन्य प्रशासनिक सेवाओं में करियर.

प्रश्न 20: सैनिक स्कूल लखनऊ की फीस कितनी है?

जवाब: सैनिक स्कूल लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्कूल फीस 35,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी है.

Read Full Article at Source