Last Updated:October 23, 2025, 19:29 IST
IndiGo ने मुंबई और मदीना के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. 15 नवंबर से शुरू होने वाली यह डेली सर्विस यात्रियों को किफायती और सहज यात्रा का अनुभव देगी.

IndiGo launches Mumbai-Madinah Direct Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने सऊदी अरब के मदीना के लिए मुंबई से डेली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. यह नई सर्विस 15 नवंबर 2025 से शुरू होगी. एयरलाइन इस रूट पर अपने एयरबस A320 एयरक्राफ्ट को डिप्लॉय किया है. इंडिगो की इस नई डायरेक्ट फ्लाइट से धार्मिक यात्रा के साथ-साथ बिज़नेस और टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
इंडिगो के अनुसार, नई फ्लाइट्स की बुकिंग इंडिगो की ऑफिसियल वेबसाइट www.goIndiGo.in, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल पार्टनर पोर्टल पर शुरू हो चुकी है. इंडिगो फिलहाल भारत और सऊदी अरब के चार प्रमुख शहरों के बीच अपनी 150 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है. इन शहरों में जेद्दा, रियाद और दम्मम मदीना के नाम पहले से शामिल हैं मुंबई-मदीना के बीच नई सेवा शुरू होने के साथ ही इंडिगो पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है जो इन दोनों शहरों के बीच डायरेक्ट कनेक्टिविटी देगी.
हैदराबाद से मदीना के लिए होगी डेली फ्लाइट
इंडिगो के अनुसार, हैदराबाद से मदीना के लिए मौजूदा वीकली फ्लाइट्स को भी 16 नवंबर से डेली कर दिया जाएगा. यह कदम ऐसे समय में आया है, जब भारत और सऊदी अरब के बीच धार्मिक पर्यटन, व्यापार और वर्क फोर्स का आवागमन तेजी से बढ़ रहा है. इस फ्लाइट को लेकर इंडिगो के हेड ऑफ सेल्स विनय मल्होत्रा का कहना है कि मदीना दुनिया भर के तीर्थयात्रियों के लिए एक गहरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता वाला शहर है. भारत से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि इंडिगो मुंबई से मदीना के बीच सीधी उड़ानें शुरू कर रही हैं, ताकि पैसेंजर्स को सुविधाजनक और बेहतर विकल्प मिल सके. यह कदम इंडिगो के इंटरनेशनल नेटवर्क को मज़बूत करेगा.
फ्लाइट शेड्यूल (15 नवंबर 2025 से प्रभावी)
सेक्टर | फ्लाइट नंबर | दिन | प्रस्थान | आगमन |
मुंबई – मदीना | 6E 0059 | डेली | 22:05 | 01:10 (+1) |
मदीना – मुंबई | 6E 0060 | डेली | 21:50 | 04:45 (+1) |
मुंबई से मदीना के फ्लाइट सर्विस को लेकर इंडिगो का कहना है कि यह नई सेवा भारत और मध्य पूर्व के बीच उसकी बढ़ती उपस्थिति को विस्तार देगी. खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच धार्मिक और आर्थिक संबंध मजबूत हो रहे हैं. एयरलाइन की यह रणनीति भारत के यात्रियों को सस्ती, समय पर और सहज यात्रा अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
October 23, 2025, 19:29 IST
IndiGo ने शुरू की मुंबई-मदीना डायरेक्ट फ्लाइट, 15 नवंबर से डेली सर्विस