बड़ी कंपनियां देखती रह गईं और नौकरी डॉट कॉम ने मार ली बाजी, क्‍या किया काम

2 days ago

Last Updated:September 27, 2025, 14:04 IST

Who is Best Venture Investor : अगर देश के सबसे बड़े वेंचर निवेशक की बात की जाए तो इस मामले में नौकरी डॉट कॉम सबसे आगे निकल गया है. इसकी मूल कंपनी का देश का सबसे सफल वेंचर निवेशक माना गया है.

बड़ी कंपनियां देखती रह गईं और नौकरी डॉट कॉम ने मार ली बाजी, क्‍या किया कामनौकरी डॉट कॉम को सबसे सफल वेंचर निवेशक चुना गया है.

नई दिल्‍ली. लाखों करोड़ के मार्केट कैप वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां देखती रह गईं और एक छोटी सी कंपनी नौकरी डॉट कॉम ने सबको पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक घोषित किया गया है. कंपनी ने भारतीय स्टार्टअप पर दीर्घकालिक दांव लगाकर शानदार मुनाफा हासिल किया है, जिसमें जोमैटो से लेकर पॉलिसीबाजार तक शामिल हैं.

भारत के वॉरेन बफे माने जाने वाले संजीव बिखचंदानी की इस फर्म इंफो ऐज ने पिछले डेढ़ दशकों में विभिन्न मंचों पर कुल 3,959.16 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है. देखने में तो यह रकम छोटी लगती है, लेकिन इनका मौजूदा बाजार मूल्‍य हजारों करोड़ रुपये पहुंच गया है. इन निवेशों का उचित बाजार मूल्य (एफएमवी) इस राशि से कई गुना अधिक है. यही वजह है कि संजीव को भारत का वॉरेन बफे माना जाता है, क्‍योंकि इन्‍होंने उभरते स्‍टार्टअप में निवेश किया है.

छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा
इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक बताया है. वर्ष 2011 से 2015 के बीच जोमैटो और पॉलिसीबाजार में इसके निवेश का वर्तमान मूल्य लगभग 53,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बिखचंदानी को 28 साल पहले दिल्ली के एक व्यापार मेले में इंटरनेट के बारे में पता चला, जिससे उन्हें रोजगार पोर्टल नौकरी डॉट कॉम बनाने की प्रेरणा मिली. इसके साथ ही एक क्रमिक निवेशक के रूप में उनके सफर की शुरुआत भी हुई.

दो कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी
संजीव का जोमैटो (इटरनल) में 12.40 प्रतिशत और पॉलिसीबाजार में 19.63 प्रतिशत का निवेश बेहद लाभकारी साबित हुआ है. इस प्रक्रिया में उन्होंने इंफो एज को देश का सबसे सफल उद्यम निवेशक और स्टार्टअप सूचीबद्धता का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है. संजीव ने इन दोनों कंपनियों के अलावा भी कई और कंपनियों और स्‍टार्टअप में निवेश किया था, जिसकी बाजार कीमत आज कई गुना हो चुकी है.

क्‍या होते हैं वेंचर निवेशक
वेंचर निवेशक उन निवेशकों को कहते हैं जो किसी कंपनी में शुरुआती चरण में ही पैसे लगाते हैं. ये निवेशक कंपनी को पैसे देने के बदले इक्विटी हिस्‍सेदारी लेते हैं और उन्‍हें उम्‍मीद रहती है कि भविष्‍य में यह निवेश बड़ा रिटर्न दिलाएगा. ऐसा ही काम वॉरेन बफे भी करते थे, तभी तो उन्‍होंने चीन की कंपनी बीवाईडी में उस समय निवेश किया जब यह मोबाइल बनाती थी और आज य‍ह ई-कार बनाने में टेस्‍ला को भी टक्‍कर देती है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 14:04 IST

homebusiness

बड़ी कंपनियां देखती रह गईं और नौकरी डॉट कॉम ने मार ली बाजी, क्‍या किया काम

Read Full Article at Source