मूसलाधार बारिश से ट्रेनें रद्द, सरकारी दफ्तर पानी-पानी...मैदानी जिले पर आफत

2 days ago

Last Updated:August 20, 2025, 14:25 IST

Una Flood: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्कूल, सरकारी दफ्तर जलमग्न हुए. ट्रेनें रद्द, पुल जलस्तर में. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने राहत कार्यों के निर्देश दिए.

मूसलाधार बारिश से ट्रेनें रद्द, सरकारी दफ्तर पानी-पानी...मैदानी जिले पर आफतहिमाचल के ऊना में भारिश बारिश के चलते बुधवार को उद्यान विभाग के दफ्तर में पानी भर गया.

ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के वजह से जल थल एक हो गए. यहां पर लोगों के घरों के अलावा, सरकारी दफ्तर में भी पानी घुस गया. आलम यह हुआ कि जिला मुख्यालय ऊना स्थित इंडस्ट्री विभाग और उद्योग विभाग सहित स्कूल परिसर भी जलमग्न हो गए. भारी बारिश के चलते गगरेट और अंब में स्कूल और कॉलजों को बंद कर दिया गया.

दरअसल, बुधवार सुबह सुबह ऊना जिले में मौसम ने करवट ली. ऊना शहर के मुकाबले गगरेट और अंब में भयानक बारिश हुई और नंगल से ऊना के लिए दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि ऊना से आगे के लिए सारबरमती एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया. उधर उपमंडल अंब के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला टकारला में बारिश का पानी घुस गया. स्कूल के सभी कमरों में लगभग दो फीट तक पानी भरने से रिकॉर्ड भी खराब हुआ है. स्वां नदी में ऊफान के चलते कुछ भैंसे भी बह गई.

ऊना के हरोली से विधायक और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि   ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश से हरोली विधानसभा क्षेत्र सहित जिला भर के कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

भारी बारिश के बाद ऊना के अंब का हाल.

नदी-नाले उफान पर हैं और कुछ स्थानों पर घरों में पानी घुसने की चिंताजनक सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा हालात पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस बीच 52 करोड़ की लागत से बन रहा “पंडोगा-त्युड़ी” पुल भी जलस्तर के तेज बहाव में आ गया है.

अम्ब और गगरेट में सबसे अधिक नुकसान

ऊना जिले में बुधार को अम्ब और गगरेट में सबसे अधिक पानी बरसा, कई संपर्क मार्गों पर पानी भर गया है और जगह-जगह जलभराव से मुश्किलें बढ़ गई हैं. अंब का कोर्ट परिसर, बस स्टैंड अंब की मार्केट, पुलिस थाना अंब, कस्बे के वार्ड एक सहित कई घरों में पानी घुस गया. उपमंडल गगरेट के तहत भी कई जगहों पर जल भराव हुआ है.

ऊना शहर के मुकाबले गगरेट और अंब में भयानक बारिश हुई.

कहां कहां कितना पानी बससा

जिला के अकेले भरवाईं क्षेत्र में 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह आंकड़ा सुबह 11 बजे तक का था, जबकि शेष जिला में भी 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज किए जाने की खबर है. अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला में लगातार बारिश का दौर जारी है और फिलहाल मौसम के साफ होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बारिश श्री चिंतपूर्णी के समीप भरवाई क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां कुछ ही घंटों में 68 मिलीमीटर बारिश हुई.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

August 20, 2025, 14:25 IST

Read Full Article at Source