मेडिकल कॉलेज में निकला 10 फीट लंबा अजगर, देखकर निकली सबकी चीखें, फिर..

2 days ago

Last Updated:September 16, 2025, 13:55 IST

केरल के एर्नाकुलम से 64 किलोमीटर का सफर तय कर एक 10 फीट लंबा अजगर अचानक कोट्टायम के मेडिकल कॉलेज में पहुंच गया, जिससे हर तरफ अफरातफरी मच गई. हालांकि, वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर स्वास्थ्य जांच के बाद जंगल में छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

मेडिकल कॉलेज में निकला 10 फीट लंबा अजगर, देखकर निकली सबकी चीखें, फिर..प्रतिकात्मक तस्वीर

Python Found in Medical College: केरल के कोट्टायम जिले में शनिवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक विशाल अजगर अचानक मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, यह अजगर कोई साधारण रास्ते से नहीं, बल्कि कंस्ट्रक्शन मटेरियल से भरे एक कंटेनर ट्रक के साथ करीब 64 किलोमीटर दूर एर्नाकुलम से यहां पहुंचा था.

कंटेनर में निकला 10 फीट लंबा अजगर

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 12.15 बजे मेडिकल कॉलेज के मल्टी स्पेशियलिटी ब्लॉक के निर्माण स्थल पर कंटेनर से सामान उतारा जा रहा था. तभी मजदूरों की नजर कंटेनर के अंदर लिपटे एक बड़े से अजगर पर पड़ी. उसे देखकर मौके पर काम कर रहे सभी लोग घबरा गए. बता दें कि अजगर की लंबाई करीब 10 फीट बताई गई है.

वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा

इस घटना की जानकारी मिलते ही साइट इंजीनियर ने तुरंत केरल वन विभाग को सूचित किया. थोड़ी देर में जिला फेसीलिटेटर के. ए. अबीश और बीट फॉरेस्ट ऑफिसर जी. अखिल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बड़ी सावधानी से अजगर को पकड़ा और उसे वन विभाग कार्यालय ले गए, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जल्द ही किसी सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उनका मानना है कि अजगर संभवतः एर्नाकुलम में सामान लोड करते समय ही कंटेनर में घुस आया होगा और वहीं से अनजाने में 64 किलोमीटर दूर कोट्टायम पहुंच गया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 16, 2025, 13:55 IST

homenation

मेडिकल कॉलेज में निकला 10 फीट लंबा अजगर, देखकर निकली सबकी चीखें, फिर..

Read Full Article at Source