राहुल की खानकाह मस्जिद वाली फोटो क्यों दिला रही राजीव गांधी की याद?

2 days ago

Last Updated:August 22, 2025, 21:04 IST

Rahul Gandhi in Bihar: बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी की खानकाह रहमानी मस्जिद में खिंची तस्वीर वायरल हो गई है. यह फोटो लोगों को 1985 की याद दिला रही है, जब राजीव गांधी भी यहीं पर नजर आए थे.

राहुल की खानकाह मस्जिद वाली फोटो क्यों दिला रही राजीव गांधी की याद?बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी की खानकाह रहमानी मस्जिद की तस्वीर वायरल हो गई है.

Rahul Gandhi in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं. इसी कड़ी में जब वह जमालपुर (मुंगेर) पहुंचे तो उन्होंने वहां की मशहूर खानकाह रहमानी मस्जिद का दौरा किया. इस दौरान खिंची एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें राहुल गांधी बिल्कुल उसी जगह बैठे नजर आ रहे हैं, जहां कभी उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी बैठे थे.

खानकाह रहमानी मस्जिद का गांधी परिवार से पुराना नाता है. साल 1985 में राजीव गांधी यहां आए थे और उन्होंने यहीं बैठकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी. अब लगभग चार दशक बाद राहुल गांधी की वही तस्वीर सामने आने से लोग इसे इतिहास दोहराए जाने जैसा मान रहे हैं.

आजादी की लड़ाई से जुड़ा रहा है यह इबादतगाह
साल 1901 में मौलाना मोहम्मद अली मुंगरी द्वारा स्थापित खानकाह रहमानी मस्जिद सिर्फ धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार और आजादी की लड़ाई का भी गवाह रही है. यहां जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी जैसे कई दिग्गज भी आ चुके हैं. मस्जिद से जुड़े संस्थान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई क्रांतिकारियों को सहयोग दिया था.

शिक्षा में भी अहम योगदान
धार्मिक महत्व के साथ-साथ खानकाह रहमानी की एक शैक्षिक शाखा भी है, जिसकी स्थापना 1927 में हुई थी. आज यह रहमानी फाउंडेशन के अधीन काम करती है. यहां स्मार्ट क्लासरूम्स के साथ JEE और NEET जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. कई छात्रों के लिए यह संस्थान उम्मीद की किरण बना हुआ है.

राहुल गांधी की यह तस्वीर चुनावी मौसम में न सिर्फ राजनीतिक संदेश दे रही है, बल्कि लोगों को राजीव गांधी के दौर की यादों से भी जोड़ रही है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 22, 2025, 21:04 IST

homenation

राहुल की खानकाह मस्जिद वाली फोटो क्यों दिला रही राजीव गांधी की याद?

Read Full Article at Source