लखनऊ-आगरा और गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने की तैयारी! बनेगा 90 किमी का लिंक रोड

2 days ago

Last Updated:September 27, 2025, 13:20 IST

UP Link Expressway : यूपी सरकार ने आगरा एक्‍सप्रेसवे और गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्‍सप्रेसवे बनाने की मंजूरी दे दी है. 90 किलोमीटर के इस एक्‍सप्रेसवे को 6 जिलों से निकाला जाएगा और जल्‍द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा.

लखनऊ-आगरा और गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने की तैयारी! बनेगा 90 किमी का लिंक रोडयूपी सरकार ने आगरा और गंगा एक्‍सप्रेसवे के बीच लिंक रोड बनाया जाएगा.

नई दिल्‍ली. एक्‍सप्रेसवे का हब बन चुके यूपी ने एक और बड़ा प्‍लान बनाया है. गंगा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने को है और इसकी शुरुआत के साथ ही इसे लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे से जोड़ने की योजना भी तैयार कर ली गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट ने दोनों एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्‍सप्रेसवे के निर्माण की मंजूरी दी दे है. इसका निर्माण पूरा होने के बाद लोग महज 1 घंटे के भीतर दोनों ही एक्‍सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे.

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे को गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्‍ड लिंक एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसका फायदा न सिर्फ यात्री वाहन मालिकों को मिलेगा, बल्कि सामान की ढुलाई आसान होने और कनेक्टिविटी बढ़ने से औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. इस लिंक एक्‍सप्रेसवे का नाम फर्रुखाबाद लिंक एक्‍सप्रेसवे भी रखा गया है, क्‍योंकि इसका निर्माण इसी जिले से होकर किया जाएगा.

कहां से कहां तक जाएगा एक्‍सप्रेसवे
यह एक्‍सप्रेसवे करीब 90 किलोमीटर का होगा, जो यूपी के 6 जिलों को जोड़ेगा और इसके जरिये राजस्‍थान जाना भी आसान हो जाएगा. यह लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर इटावा जिले से शुरू होकर फर्रुखाबाद के रास्ते हरदोई में जाकर गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत 7,488.74 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके निर्माण को पूरा करने के लिए 548 दिनों का लक्ष्‍य रखा गया है. इसे बनाने वाली एजेंसी 5 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी निभाएगी. यह परियोजना यातायात प्रवाह को सुगम बनाएगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.

1 हजार किसानों की ली जाएगी जमीन
इस लिंक एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर यूपी एक्‍सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके निर्माण के लिए जलालाबाद तहसील की तीन ग्राम पंचायतों के हजार से ज्‍यादा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा सूची भी तैयार हो चुकी है. इस पर सरकार ने 10 दिनों के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने की बात कही है. इसके बाद जमीनों का बैनामा कराकर मुआवजा बांटना शुरू कर दिया जाएगा.

कितने जिलों से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे
फर्रुखाबाद लिंक एक्‍सप्रेसवे इटावा से शुरू होगा और कन्‍नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर के रास्‍ते हरदोई तक जाएगा, जहां गंगा एक्‍सप्रेसवे पर जुड़ेगा. इसे लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे के पास इटावा के ताखा के कुदरैल गांव से शुरू होगा और हरदोई के कौसिया गांव तक बनाया जाएगा. इस लिंक एक्‍सप्रेसवे पर रूपापुर के पास इंटरचेंज बनाया जाएगा, जो जलालाबाद तहसील के रघुनाथपुर गांव से निकलर फर्रुखाबाद तक जाएगा. एक और इंटरचेंज अल्‍हागंज के रूपापुर चौराहे के पास भी बनाया जाएगा. इसके अलावा कन्‍नौज, फर्रुखाबाद और मैनपुरी में भी इंटरचेंज बनाए जाने हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 27, 2025, 13:20 IST

homebusiness

लखनऊ-आगरा और गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने की तैयारी! बनेगा 90 किमी का लिंक रोड

Read Full Article at Source