सांस नहीं ले पा रहे, आंखें जल रहीं, दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार, AQI 500 पार

3 days ago

November 19, 2024, 09:43 (IST)

Delhi AQI Today Live: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज क्या ऐलान करेंगे?

दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाहाकार मच गया है. लोगों के चेहरे पर मास्क आ गए है. सांसों पर एक तरह से पहरा लग चुका है. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

November 19, 2024, 09:34 (IST)

Delhi Air Pollution Live: प्रदूषण पर बोले लोग- सांस नहीं ले पा रहे आंखें भी जल रहीं

प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोग आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. उमाशंकर नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी हो रही है. इस समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन भी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद खतरनाक है. बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री ने बताया कि प्रदूषण के कारण काफी परेशानियां आ रही हैं. सांस लेने में बहुत कठिनाई हो रही है, आंखों में जलन महसूस हो रही है. सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

November 19, 2024, 09:33 (IST)

Delhi AQI LIVE: प्रदूषण से सबसे अधिक किसे खतरा?

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 तक पहुंच गया. प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं. लोग अब मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं, ताकि वह प्रदूषण से बच सकें. विशेषज्ञों के मुताबिक, एक्यूआई का 500 के करीब होना बताता है कि हवा में विषैले कणों की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र कम या ज्यादा है और जिन्हें सांस की बीमारियां हैं.

November 19, 2024, 09:29 (IST)

Delhi AQI Pollution Live: दिल्ली के प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार पर BJP हमलावर

दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह आपातकाल लगाने जैसा है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गलतियां की हैं लेकिन उसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. मुझे लगता है कि अब हम सभी को जागने की जरूरत है. हम मास्क पहनने के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका कोई ठोस समाधान निकालने की जरूरत है जो सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है… मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाले एक महीने तक मास्क जरूर पहनें और भविष्य में बीजेपी को मौका दें ताकि हम दिल्ली को मास्क पहनने से दूर रख सकें…’

November 19, 2024, 09:23 (IST)

Delhi NCR AQI Today Live: ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से हादसा

ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, कोहरे की वजह से एक ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था, तभी पीछे से तेज आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. तभी ट्रक के पीछे चल रही बस ट्रक से भिड़ गई और एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़े.

November 19, 2024, 08:41 (IST)

Delhi AQI Pollution Live: दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई?

दिल्ली में जारी है बेहद गंभीर खतरनाक श्रेणी का प्रदूषण. सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया. तो चलिए जानते हैं दिल्ली के अन्य इलाकों में एक्यूआई कितना?

आनंद विहार
आंधी
बवाना
अशोक विहार
बवाना
मथुरा रोड
द्वारका
जेएलएन
जहांगीरपुरी
इंडिया गेट
मंदिर मार्ग
मशरूम
नजफगढ़
नेहरू नगर
उत्तरी परिसर
हवाई अड्डे पर
वजीरपुर
रोहिणी
पटपडग़ंज
पंजाबी बाग
बिल्ली
शादीपुर
सोनिया विहार
मंदिर मार्ग
नरेला
शादीपुर
विवेक विहार

नोट: इन सभी स्टेशंस में एक्यूआई 500 बना हुआ है.

November 19, 2024, 08:39 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: क्या है एक्यूआई के खराब होने का पैमाना

दरअसल, 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 और 100 ‘संतोषजनक’, 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 ‘खराब’, 301 और 400 ‘बहुत खराब’, 401 और 500 ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

November 19, 2024, 08:36 (IST)

Delhi Air Pollution Live Updates: डीयू और जेएनयू में अब ऑनलाइन क्लास

दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खतरनाक रूप से उच्च’ स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 494 था.

November 19, 2024, 08:32 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली के कई जगहों पर AQI 500 पार

दिल्ली में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. हवा की गुणवत्ता का स्तर 494 पर पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. इसके चलते स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑनलाइन मोड पर चले गए. सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार सुबह 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम समेत कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया.

November 19, 2024, 08:31 (IST)

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली में डेंजरस लेवल पर वायु प्रदूषण

दिल्ली में डेंजरस लेवल पर वायु प्रदूषण है. दिल्ली की हवा पूरी तरह जहरीली हो चुकी है. लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखें जल रही हैं और अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भरमार हो गई है. हर दिन दिल्ली का प्रदूषण डरा रहा है. आज यानी मंगलवार सुबह दिल्ली का औसम एक्यूआई 494 दर्ज किया गया. दिल्ली वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कोहरे की वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं.

अधिक पढ़ें

Delhi AQI Today LIVE: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. घना कोहरे और धुंध से दिल्ली की हालत खराब हो गई है. वायु प्रदूषण से दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसा लग रहा है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक प्रदूषण ही प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है. मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई. हवा की गुणवत्ता का स्तर 500 तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. इसको देखते हुए एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकांश जगहों पर हवा की गुणवत्ता का सूचकांक ‘गंभीर से भी आगे’ श्रेणी में रहा और 500 के आंकड़े को छू गया. दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को देखकर सुप्रीम कोर्ट का भी माथा ठनक गया और उसने सरकार को जमकर फटकार लगाई. अगले आदेश तक दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रहेगा. तो चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और एक्यूआई का क्या लेटेस्ट अपडेट है.

Read Full Article at Source