1 फरवरी से होगी गेट परीक्षा, किस दिन होगा कौन सा एग्जाम, यहां देखिए शेड्यूल

1 week ago

GATE 2025: 1 फरवरी से होगी गेट परीक्षा, किस दिन होगा किस विषय का एग्जाम, सिर्फ यहां देखिए पूरा शेड्यूल

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

GATE 2025: 1 फरवरी से होगी गेट परीक्षा, किस दिन होगा किस विषय का एग्जाम, सिर्फ यहां देखिए पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली (GATE 2025 Exam Date). गेट परीक्षा फरवरी 2025 में होगी. इस साल आईआईटी रुड़की गेट परीक्षा का आयोजन करवाएगी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. GATE 2025 परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी किया गया है. गेट परीक्षा की वेबसाइट हर साल बदली जाती है.

गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होगी (GATE 2025 Exam Date). उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से गेट परीक्षा 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाता है. GATE टाइम टेबल 2025 व अन्य सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. इनमें से उम्मीदवार सिर्फ एक या दो टेस्ट पेपर में ही शामिल हो सकते हैं. गेट 2025 दिशा-निर्देश जानने के बाद ही परीक्षा की तैयारी करें.

GATE 2025 Exam Date and Time: गेट परीक्षा कब और कितने बजे होगी?
GATE परीक्षा 1 से 16 फरवरी 2025 के बीच होगी (GATE 2025 Exam Date and Time). गेट परीक्षा के सेशन वीकेंड में रखे जाते हैं. इससे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी यह परीक्षा देना आसान हो जाता है. गेट 2025 परीक्षा सुबह और दोपहर में यानी 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. गेट 2025 परीक्षा का पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच होगा.

यह भी पढे़ं- UP में कहां से करें UPSC कोचिंग? सरकारी अफसर बनने के लिए यहां लें एडमिशन

GATE 2025 Time Table: गेट 2025 टाइम टेबल

तारीखसुबह की शिफ्टदोपहर की शिफ्ट
1 फरवरी, 2025CS1, AG, MACS2, NM, MT, TF, IN
2 फरवरी, 2025ME, PE, AREE
15 फरवरी, 2025CY, AE, DA, ES, PIEC, GE, XH, BM, EY
16 फरवरी, 2025CE1, GG, CH, PH, BTCE2, ST, XE, XL, MN

यह भी पढ़ें- एमबीबीएस करने के लिए चीन क्यों जाते हैं भारतीय? क्या मिलता है फायदा?

GATE 2025 Exam Pattern: गेट 2025 परीक्षा पैटर्न
GATE 2025 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इसका पेपर पैटर्न समझना भी जरूरी है (GATE Exam Pattern). गेट 2025 परीक्षा में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के सवाल पूछे जाते हैं. MCQ में 4 में से केवल 1 ऑप्शन सही होता है. वहीं, MSQ में 4 में से एक या एक से ज्यादा ऑप्शन सही होते हैं और NAT सवालों के लिए उत्तर को वर्चुअल कीपैड का इस्तेमाल करके एंटर किया जाता है.

Tags: Competitive exams, Entrance exams, Iit roorkee

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 16:00 IST

Read Full Article at Source