Last Updated:October 08, 2025, 09:18 IST
Investment Tips : करीब 30 साल पहले लॉन्च हुए एक मिड कैप फंड ने धुआंधार रिटर्न दिया है. इस दौरान फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये आज बढ़कर 4 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गए हैं.

नई दिल्ली. निवेशकों के हाथ कभी-कभी ऐसे स्टॉक या म्यूचुअल फंड लग जाते हैं, जो उनके मुट्ठी भर पैसों को पहाड़ में बदलने की क्षमता रखते हैं. ऐसा ही एक मिड कैप म्यूचुअल फंड है, जिसने 1 लाख रुपये के 4 करोड़ बना दिए. इस फंड के दमदार प्रदर्शन का आलम ये रहा है कि इसने हर साल करीब 22 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. इस फंड ने अपने जैसे अन्य फंड के मुकाबले कहीं ज्यादा रिटर्न साल दर साल दिया है.
भारत के सबसे पुराने म्यूचुअल फंडों में से एक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड 2025 में अपने 30 साल पूरे कर रहा है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. आंकड़ों पर गौर करें तो यह म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली सलाह को पुष्ट करता है. हालांकि, इसमें अल्फा रिटर्न पाने के लिए आपको लंबी अवधि तक निवेशित रहना होगा. तभी इस फंड के रिटर्न का पूरा लाभ मिलेगा.
कितना रहा है साल दर साल रिटर्न
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड अपनी 3 दशकों की यात्रा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंडों में से एक रहा है. इस फंड ने शुरुआत से ही 22.2% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) अर्जित की है. इसका मतलब है कि हर साल 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देता रहा है. इसे रिटर्न के परिप्रेक्ष्य में देखें तो अगर आपने फंड की शुरुआत के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज आपका निवेश 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा होता. अपने तीन दशकों के सफर में इस फंड ने निरंतर ग्रोथ का नया आयाम गढ़ा है.
अन्य फंड का कितना रहा रिटर्न
दूसरे मिड-कैप फंडों की बात करें तो एडलवाइस, कोटक म्यूचुअल फंड और इन्वेस्को म्यूचुअल फंड जैसे फंडों ने भी पिछले दस वर्षों में 17% से 19% के बीच रिटर्न देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड उद्योग के सबसे पुराने फंडों में से एक है और यह उन कंपनियों में निवेश पर केंद्रित है, जो औसत से अधिक वृद्धि प्रदान करती हैं और समय के साथ अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं. इस फंड की सफलता का कारण इसकी मजबूत निवेश पद्धति और कठोर जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाएं हैं.
क्यों मिड कैप पर रहता है फोकस
निवेश विशेषज्ञों का कहना है कि इक्विटी क्षेत्र में ग्रोथ-स्टाइल मिडकैप फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए आदर्श हैं. चूंकि ये पूंजी वृद्धि को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए निवेशकों को समय के साथ अपने निवेश के मूल्य में लगातार वृद्धि मिलती है. इसके अलावा, मिडकैप फंड विभिन्न प्रकार के शेयरों में निवेश करके विविधीकरण प्रदान करते हैं, जिससे जोखिम कम करने में मदद मिलती है.
फंड ने कहां लगाया सबसे ज्यादा पैसा
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड का वित्तीय क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश है, जिसमें लगभग एक-चौथाई राशि लगाई गई है. लगभग 17.47% निवेश उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र में और 17.03% औद्योगिक क्षेत्र में किया गया है. इस फंड में स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और सामग्री जैसे क्षेत्रों में भी निवेश की विविधता है. यही कारण है कि इस फंड ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है, भले ही कोविड 19 और 2008 की मंदी जैसी ग्लोबल समस्याएं सामने क्यों न आई हों.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 08, 2025, 09:18 IST