1 हफ्ते में है नीट PG, आखिरी समय पर न करें कोई गलती, तैयारी के लिए जानें TIPS

3 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 15:11 IST

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे.

1 हफ्ते में है नीट PG, आखिरी समय पर न करें कोई गलती, तैयारी के लिए जानें TIPSNEET PG 2025: नीट पीजी मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें

हाइलाइट्स

नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को आयोजित होगी.एमबीबीएस के बाद मेडिकल के हायर कोर्स में इसी से मिलेगा एडमिशन.एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

नई दिल्ली (NEET PG 2025). देशभर के लाखों मेडिकल ग्रेजुएट्स 03 अगस्त 2025 को नीट पीजी परीक्षा देंगे. नीट पीजी परीक्षा पहले जून में होने वाली थी, लेकिन फिर इसे रद्द कर दिया गया था. नीट पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं है. आखिरी के दिनों में सही स्ट्रैटेजी से पढ़ाई करना और पुराने टॉपिक्स को मजबूत करना जरूरी है. कई कैंडिडेट्स आखिरी समय में घबराहट के कारण बिना प्लानिंग के पढ़ाई करते हैं. इससे उनके कॉन्फिडेंस पर असर पड़ता है. इसलिए स्मार्ट स्टडी करना जरूरी है.

नीट पीजी जैसी कठिन परीक्षा में पास होने के लिए बचे हुए समय में नए टॉपिक्स पर कम और पहले पढ़े हुए महत्वपूर्ण विषयों के रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें. कई कैंडिडेट्स नीट पीजी मॉक टेस्ट देने से कतराते हैं, जबकि यही समय है जब अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देकर अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है. मानसिक तनाव से बचने के लिए दिन को सही स्लॉट में बांटना और पर्याप्त नींद लेना भी बेहद जरूरी है. जानिए, नीट पीजी 2025 परीक्षा की फाइनल तैयारी के बेस्ट टिप्स.

नीट पीजी 2025 की तैयारी कैसे करें?

एमबीबीएस के बाद मेडिकल के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स करने के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके बिना मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना मुश्किल है.

पहले से पढ़े हुए विषयों को दें प्राथमिकता

अब नए टॉपिक्स में उलझने के बजाय वही टॉपिक्स रिवाइज करें, जिन्हें आप पहले अच्छी तरह से पढ़ चुके हैं. एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी जैसे बेसिक विषयों पर फोकस करें और उनके नोट्स रिवाइज करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और बार-बार की गई गलतियों को सुधारा जा सकेगा. छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड्स बहुत मददगार साबित होते हैं.

मॉक टेस्ट से समझें नीट पीजी पेपर पैटर्न

02 अगस्त 2025 तक हर 2-3 दिन में एक मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें. इससे न केवल टाइम मैनेजमेंट सुधरता है, बल्कि पेपर पैटर्न और अपनी कमजोरियों का पता भी चलता है. साथ ही पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र हल करें और उन सवालों पर ज्यादा ध्यान दें, जो बार-बार पूछे जाते हैं. इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज या कोचिंग मटीरियल का सहारा ले सकते हैं.

टाइम मैनेजमेंट पर जरूरी है फोकस

हर दिन पढ़ाई का खास टाइमटेबल बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें. सुबह के समय दिमाग फ्रेश होता है. इसलिए कठिन विषयों के लिए यही टाइम रिजर्व्ड रखें. थकान से बचने के लिए पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें. दिन में कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करने का लक्ष्य रखें. योग, ध्यान या हल्की एक्सरसाइज से तनाव को दूर रखें. परिवार और दोस्तों से पॉजिटिव बातें करके खुद को मोटिवेटेड रखें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

1 हफ्ते में है नीट PG, आखिरी समय पर न करें कोई गलती, तैयारी के लिए जानें TIPS

Read Full Article at Source