12-13 घंटे की मेहनत, 100 परसेंटाइल, जानें क्‍या है JEE टॉपर का सपना?

3 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 12:52 IST

JEE Topper Story 2025, JEE Main Result 2025: कुशाग्र गुप्ता ने जेईई मेन 2025 में 100 परसेंटाइल स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल की. बंगलुरु के कुशाग्र ने रोज 12-13 घंटे पढ़ाई की. अब उनका लक्ष्य IIT बॉम्बे या मद...और पढ़ें

12-13 घंटे की मेहनत, 100 परसेंटाइल, जानें क्‍या है JEE टॉपर का सपना?

JEE Main 2025 Topper, JEE Topper Story: जेईई मेन परीक्षा के टॉपर कुशाग्र गुप्‍ता की स्‍टोरी.

हाइलाइट्स

कुशाग्र ने JEE Main 2025 में 100 परसेंटाइल स्कोर किया.कुशाग्र का लक्ष्य IIT बॉम्बे या मद्रास में दाखिला पाना है.कुशाग्र ने रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई की.

JEE Topper Story, JEE-Main result: कहते हैं अगर मेहनत और जुनून है तो कोई भी लक्ष्‍य मुश्‍किल नहीं होता. जेईई की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता. हर साल लाखों उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमाते हैं. तमाम के मन में IIT जैसे संस्‍थानों में एडमिशन के ख्‍वाब पलते हैं, लेकिन कुछ के ही सपने साकार हो पाते हैं. अभी हाल ही में जेईई मेन के नतीजे आए तो तमाम टॉपर्स के नाम सामने आए. इन्‍हीं में से एक है कुशाग्र का. कुशाग्र गुप्‍ता (Kushagra Gupta) ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्‍कोर हासिल किया है, जिसकी बदौलत उन्‍होंने जेईई मेन की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल की है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. आइए जानते हैं कुशाग्र गुप्‍ता की पूरी कहानी…

JEE Topper Story 2025, JEE Main Result 2025: कुशाग्र गुप्‍ता मूल रूप से बंगलुरु के रहने वाले हैं वह नारायणा को कवेरी भवन, कासवन्हल्ली के छात्र हैं. कुशाग्र की उम्र महज 18 साल है कुशाग्र के पिता अमित गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में डिपार्टमेंट हेड हैं और उनकी मां मधुमिता गुप्तासीनियर साइंटिस्ट हैं. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) में 24वीं रैंक हासिल करने वाले कुशाग्र ने JEE Main 2025 के सेशन 1, पेपर 1 में 100 परसेंटाइल के साथ 286 अंक प्राप्त किए. वहीं सेशन 2 में उन्होंने 251 अंक के साथ 99.93 परसेंटाइल हासिल किया. कुशाग्र ने एक मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने सेशन 2 में भी प्रयास किया, लेकिन उनकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी. इस बार का पेपर काफी चुनौतीपूर्ण था. खासकर गणित का पूरा पेपर हल करने में परेशानी हुई. बता दें कि JEE Main 2025 के परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किए गए. सेशन 2 के पेपर 1 में 24 छात्रों ने 100 NTA स्कोर प्राप्त किया. इनमें से राजस्थान के 7 छात्र टॉप पर रहे. महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से 3-3, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली से 2-2, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र टॉपर रहे.

12–13 घंटे पढ़ाई
कुशाग्र ने जेईई के दोनों सेशन में अच्‍छा स्‍कोर किया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर उन्‍होंने कितने घंटे पढ़ाई की? तो कुशाग्र बताते हैं कि वह रोजाना 12–13 घंटे पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद को लगातार मोटिवेट करते हैं और एक-एक कदम बढ़ाते गए. जिसकी वजह से नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे. उन्होंने अपनी सफलता का नियमित प्रैक्‍टिस को दिया. उन्‍होंने कहा कि उनके कोचिंग में उन्‍हें रोजाना टेस्‍ट दिए जाते थे. ये लगातार अभ्यास JEE की तैयारी में बहुत मददगार साबित हुआ. इससे मुझे परीक्षा को लेकर काफी आसानी हुई.अब कुशाग्र का लक्ष्य है IIT बॉम्बे या IIT मद्रास में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में दाखिला पाना है. उन्होंने कहा कि वह अब JEE Advanced की तैयारी में हैं जिससे उन्‍हें आईआईटी में एडमिशन मिल जाए.

First Published :

April 20, 2025, 12:52 IST

homecareer

12-13 घंटे की मेहनत, 100 परसेंटाइल, जानें क्‍या है JEE टॉपर का सपना?

Read Full Article at Source