12 बजे रात में फोन अइलै...सासो मर गेलखिन, ससुरो मर गेलखिन...सुरुचियो मर गेलय..

3 weeks ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 16, 2025, 15:16 IST

News Delhi station stampede: नई दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 साल की सुरुचि की मौत हो गई. वह नाना-नानी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए नाना-नानी के साथ जा रही थी. घटना के बाद गांव में शोक का मा...और पढ़ें

12 बजे रात में फोन अइलै...सासो मर गेलखिन, ससुरो मर गेलखिन...सुरुचियो मर गेलय..

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 वर्षीय सुरुचि की नाना-नानी के साथ मौत हो गई.

हाइलाइट्स

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 साल की मासूम सुरुचि की भी हुई मौत. नाना-नानी के साथ जा रही थी प्रयागराज महाकुम्भ, स्टेशन पर भगदड़ में गई तीनों की जान. घटना के बाद मुजफ्फरपुर के बहादुरपुर गांव में शोक का माहौल, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. नई दिल्ली जंक्शन पर मची भगदड़ में मुजफ्फरपुर की 11 साल की मासूम बच्ची सुरुचि की भी जान चली गई. मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले मनोज साह की 11 साल की बेटी सुरुचि अपने नाना नानी के साथ प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली जंक्शन पर थी, तभी प्लेटफॉर्म चेंज करने के ऐलान को लेकर हुए भगदड़ में नाना नानी के साथ उसकी भी जान चली गई. घटना के बाद सुरुचि के पैतृक गांव में शोक का माहौल है, सुरुचि की मौत की बात पर दादा-दादी और चाचा मासूम की तस्वीर देख फफक पड़ते हैं.

दादी सुनैना देवी ने बताया कि सुरुचि बीते कई साल से अपने माता पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी. वहीं 6ठी कक्षा में पढ़ाई करती थी. सुरुचि का ननिहाल समस्तीपुर के कोठिया में है, जहां से एक दिन पहले ही नाना विजय साह और नानी कृष्णा देवी दिल्ली गये थे. वहां से अपनी नतिनी को लेकर प्रयागराज जा रहे थे. तभी नई दिल्ली स्टेशन पर ये हादसा हो गया.

सुरुचि के दादी सुन सुन ना देवी ने बताया कि एक बार बेटा से हम बताइए लीटर कल की हमारा जानकारी ना है बाद में बताइए फिर 12:00 बजे रात में पहले ना की सु मर गई लेकिन ससुरा में लेकिन और सुरूचियों मार्ग की भर्ती है कि मर गए 10 नशा में सॉन्ग सब खत्म हो गए

दादा नरेश शाह ने बताया कि 12:00 बजे रात में फोन आया बेटा का तो कहा कि हम फोन करेंगे लेकिन फोन किया सूची और नाना नानी चला गया दुनिया से चला गया तो हम पूछे जिंदा नहीं है तो बोला कि नहीं

नई दिल्ली स्टेशन पर 11 वर्ष की मासूम सुरुचि और उसके नाना-नानी की मौत.

सुरुचि की दादी ने बताया कि उनका बेटा मनोज दिल्ली में गाड़ी चलाता है. कभी-कभी फोन पर पोती से बात हो जाती थी. कल (शनिवार) रात के 12 बजे फोन आया और बताया कि सास ससुर और सुरुचि की मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिजन शोकाकुल है, गांव में भी मातम पसरा है. स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि देर रात तक सुरुचि का शव बहादुरपुर पहुंच सकता है.

सुरुचि की दादी सुनैना देवी ने न्यूज 18 से बात की और कहा- एक बार बेटा से 10 बजे बात हुई तो कहा हमरा जानकारी नहीं है… बाद में बताएंगे, फिर 12:00 बजे रात में फोन आया… पहले कहा कि सासो मर गई और ससुरो मर गेलखिन और सुरूचियों खतम हो गेलय. सुनैना देवी ने बेटे से पूछा-भर्ती है कि मर गेलय… तो बेटा कहलक कि तीनो संगे-संगे मर गेलय सब खत्म हो गेलय… वहीं, दादा नरेश शाह ने बताया कि 10:00 बजे रात में फोन आया बेटा का तो कहा कि हम फोन करेंगे, लेकिन 12 फोन किया तो कहा कि सुरुचि और नाना नानी चला गया, दुनिया से चला गया… तो हम पूछे जिंदा नहीं है, तो बोला कि नहीं…

मुजफ्फरपुर की मृतक सुरुचि के दादा नरेश साह और दादी सुनैना देवी ने बताया पूरा वाकया.

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 और 13 के बीच हुई है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और मृतक यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. घटना में जिनकी मौत हुई है उनके नाम भी सामने आए हैं.इस बीच भारतीय रेलवे ने पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिये जाएंगे.

मुजफ्फरपुर में मृतक सुरुचि के घर पहुंचा प्रशासन, शोकाकुल ग्रामीण.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना को दुखद बताया है और मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. वहीं, सीएम नीतीश ने बिहार सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

February 16, 2025, 15:16 IST

homebihar

12 बजे रात में फोन अइलै...सासो मर गेलखिन, ससुरो मर गेलखिन...सुरुचियो मर गेलय..

Read Full Article at Source