बिहार में यह फॉर्मूला चल गया तो CM पद की रेस से बाहर हो जाएंगे स्रमाट चौधरी?

2 days ago

Last Updated:April 16, 2025, 16:59 IST

Bihar Chunav: बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान के बाद अगर नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो क्या उनके बेटे निशांत कुमार डिप्टी सीएम बनें...और पढ़ें

बिहार में यह फॉर्मूला चल गया तो CM पद की रेस से बाहर हो जाएंगे स्रमाट चौधरी?

बिहार में इस फॉर्मूले के तहत स्रमाट चौधरी नहीं बन सकते हैं सीएम?

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार के सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज.निशांत कुमार को डिप्टी सीएम बनाने की संभावना.सम्राट चौधरी सीएम पद के प्रबल दावेदार.

पटना. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की भविष्यवाणी क्या बिहार में सच साबित होने वाली है? क्या सम्राट चौधरी सीएम के सबसे प्रबल दावेदार हैं? एनडीए की जीत के बाद क्या नीतीश कुमार स्वास्थ्य वजहों से सीएम पद स्वीकार नहीं करेंगे? अगर नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते हैं तो क्या वह बेटे के लिए डिप्टी सीएम का पद मांगेंगे? ये सारे सवाल बिहार के आम मानस के मन में उठ रहे हैं. अगर वाकई में नीतीश कुमार सीएम नहीं बनते हैं तो हो सकता कि बीजेपी उनके बेटे निशांत कुमार को राज्य का सीएम तो नहीं,  लेकिन डिप्टी सीएम बना सकती है. अगर निशांत डिप्टी सीएम बनते हैं तो क्या सम्राट चौधरी सीएम बनेंगे? क्या बिहार में बीजेपी कुर्मी और कुशवाहा को डिप्टी सीएम और सीएम बनाएगी? या फिर निशांत कुमार के डिप्टी सीएम बनने के बाद सम्राट चौधरी का सीएम बनने का सपना टूट जाएगा?

बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का कद मौजूदा दौर में निर्विवाद रहा है, लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके उत्तराधिकार और नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं तेज होती जा रही है. ऐसे में अगर जेडीयू नीतीश कुमार की जगह उनके बेटे निशांत कुमार को उपमुख्यमंत्री बनाती है तो क्या सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री बन सकते हैं? राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी की राजनीति के लिए कोइरी (कुशवाहा) और कुर्मी जाति से एक साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होना सही नहीं होगा. वो भी तब जब 3-4 प्रतिशत की आबादी वाले नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के सीएम बने हुए हैं.

इस फॉर्मूले पर निर्भर करेगा सम्राट चौधरी का भविष्य
राजनीतिक जानकारों की राय में निशांत अगर डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री के सबसे तगड़े दावेदार हैं. लेकिन अगर निशांत डिप्टी सीएम बनते हैं तो सम्राट चौधरी न डिप्टी सीएम बन सकते हैं और न ही सीएम. क्योंकि, दो डिप्टी सीएम भी कोइरी और कुर्मी जाति से एक साथ नहीं हो सकते. सम्राट चौधरी कोइरी जाति से ताल्लुक रखते हैं. बिहार में हाल के दिनों में वह गैर-यादव ओबीसी वोटों पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी आक्रामक शैली, संगठनात्मक कौशल और हाल के बयानों, जैसे हरियाणा सीएम का समर्थन बता रहा है कि उन्हें बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उभारा है. यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोड़ते हैं और जेडीयू कमज़ोर पड़ती है तो बीजेपी को अधिक सीटें मिलने पर सम्राट चौधरी का नाम स्वाभाविक रूप से सामने आएगा.

किस स्थिति में सम्राट चौधरी सीएम नहीं बन सकते?
बिहार की राजनीति को करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार कहते हैं, ‘निशांत कुमार को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय जेडीयू की ओर से नीतीश की विरासत को बचाने की रणनीति हो सकती है. निशांत बेशक अभी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अचानक डिप्टी सीएम बनाना कुर्मी वोट बैंक को साधे रखने के लिए जरूरी होगा. 2029 के लोकसभा चुनाव के लिए भी यह बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है.हलांकि, निशांत की स्वीकार्यता और अनुभव पर सवाल है. बीजेपी अगर निशांत को कैबिनेट या नंबर 3 और 4 का पद देती है तो हो सकता है कि सम्राट चौधरी सीएम बन जाएं. लेकिन, इसकी संभावना इसलिए कम नजर आ रही है कि नीतीश के समर्थकों को बीजेपी नाराज नहीं करना चाहेगी.

बता दें कि बिहार की जातिगत राजनीति में कोइरी और कुर्मी समुदाय महत्वपूर्ण हैं. बिहार में कोइरी और कुर्मी की कुल आबादी का लगभग 8-10 प्रतिशत शेयर है. यह वोट बैंक एनडीए के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, बिहार की जनता का रुझान अनुभव और विश्वसनीयता की ओर अधिक है. इस लिहाज से निशांत कुमार से ज्यादा तवज्जो सम्राट चौधरी को मिले. लेकिन यह स्थिति गठबंधन की एकता, नीतीश की भूमिका और विपक्ष की रणनीति पर निर्भर करेगी. जानकार बताते हैं कि बीजेपी के लिए सम्राट चौधरी को आगे बढ़ाना केंद्र की बढ़ती ताकत को दर्शाएगा, लेकिन जेडीयू के साथ तनाव भी बढ़ा सकता है.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

April 16, 2025, 16:59 IST

homebihar

बिहार में यह फॉर्मूला चल गया तो CM पद की रेस से बाहर हो जाएंगे स्रमाट चौधरी?

Read Full Article at Source