Viral Elephant Video: कल यानी 15 अप्रैल को कैलिफोर्निया के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. भूकंप के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसे देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब धरती डोलती है तो इससे पहले ही जानवरों को इसका एहसास होने लगता है, खासतौर पर हाथियों को. दरअसल, भूकंप के बाद सैन डिएगो चिड़ियाघर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें अफ्रीकी हाथियों को एक जगह इकट्ठा होते हुए दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाथियों के इस तरह के व्यावहार को 'अलर्ट सर्कल' के नाम से जाना जाता है, जिसका मकसद बच्चों और पूरे झुंड को खतरों से बचाना है.
I was sent this video from the San Diego Zoo today, after today's 5.2 #earthquake. It shows African elephants doing a behavior known as an “alert circle,” meant to protect the young – and the entire herd – from threats. pic.twitter.com/vZHFQlthn0
— Marsha Collier (@MarshaCollier) April 14, 2025
एक्सपर्ट्सस कहते हैं..
जानवरों पर रिसर्च करने वाले कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप आने से पहले जो कुछ तरंगे उठती हैं, उसे इंसान भले ही नहीं पकड़ पाता है, लेकिन कुछ जानवरों को इनका एहसास हो जाता है. इनमें हाथी भी है. हाथी को भूकंप के झटके लगने से पहले ही इसके बारे में पता चल जाता है. ऐसे में वे खुद को सुरक्षित करने में जुट जाते हैं और अपने साथियों को भी इससे आगाह कर देते हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि धरती के हिलने से ठीक पहले सैन डिएगो चिड़ियाघरके बाड़े में अलग-अलग जगहों पर मौजूद कई विशालकाय हाथी अचानक से अलर्ट हो जाते हैं. इतना नहीं, ये हाथी तेजी से दौड़कर हाते के बीचोंबीच महफूज जगह पर पहुंच जाते हैं. कुछ ही लम्हों में उसी जगह पर बच्चे समेत बाकी हाथी भी पहुंच जाते हैं. यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सभी बड़े हाथी छोटे हाथियों को चारों तरफ से घेर लेते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसा भूकंप के खतरे के समय हाथी अपने झुंड के छोटे सदस्यों का बचाव करने के लिए करते हैं. ठीक इसके बाद तेजी से धरती हिलती है और हाथी खुले में खड़े रहते हैं.