'बदले' ने बनाया हैवान; Ex Lover को लड़की ने भेजा 'जहरीला तोहफा', फिर मच गई चीख-पुकार

20 hours ago

Brazil News: ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. यहां पर पूर्व प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के परिवार के साथ कुछ ऐसा किया जिसमें 7 साल के लड़के की जान चली गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है.  जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने लोगों का होश उड़ा दिया है, जानिए क्या है पूरा मामला. 

बच्चे की हुई मौत
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 35 वर्षीय जोर्डेलिया परेरा बारबोसा पर आरोप है कि उसने चॉकलेट ख़रीदी, उसमें कुछ मिलाया और बदले और ईर्ष्या की भावना रखते हुए अपने पूर्व साथी की नई प्रेमिका को भेज दी. इसके बाद उसकी प्रेमिका ने इसे अपने बच्चों के साथ शेयर किया. जब इसका सेवन लोगों ने किया तो उन्हें जिंदगी से हाथ धोना पड़ा.  लीरा के छोटे बेटे लुइस फर्नांडो रोचा सिल्वा की तबियत अचानक खराब हो गई और उसकी मां उसे इम्पेराट्रिज सिटी अस्पताल ले गई, जहां कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई. 

हालत बताई जा रही है गंभीर
जबकि उसकी 32 वर्षीय मां और उसकी 13 वर्षीय बेटी एवलिन फर्नांडा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चॉकलेट अंडे के नमूने संभावित जहर की पुष्टि के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. आरोपी महिला को बारबोसा को सांता इनेस जाने वाली एक इंटरसिटी बस में गिरफ्तार किया गया, जहां वह रहती है. वह इम्पेराट्रिज के एक होटल में रुकी थी. इम्पेराट्रिज वह शहर है जहां उसके पूर्व प्रेमी का परिवार रहता है. यह शहर उसके घर से 200 मील दूर है. पुलिस को कथित तौर पर खरीद रसीदें मिलीं और उन्होंने अपनी जांच के तहत बारबोसा के पूर्व साथी से बात की, जिसने कथित तौर पर संकेत दिया कि उसकी पूर्व पत्नी इसमें शामिल हो सकती है.

सीसीटीवी फुटेज किया शेयर
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि बारबोसा अपने रंगे हुए सुनहरे बालों को ढकने के लिए काली विग और काले धूप के चश्मे पहने हुए चॉकलेट अंडे खरीद रही थी. काउंटर पर वह लग्जरी अंडे का डिब्बा पकड़े हुए दिखाई देती है और इस्तेमाल करने के लिए भुगतान कार्ड खोजने के लिए अपने बैग में खोजबीन शुरू कर देती है. सांता इनेस क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन में दिए गए बयान में महिला ने चॉकलेट खरीदने की बात कबूल की, लेकिन जहर मिलाने से इनकार किया

ईर्ष्या से प्रेरित था अपराध
क्षेत्र के एक सुरक्षा अधिकारी मौरिसियो मार्टिंस ने समाचार आउटलेट G1 को बताया 'जांच किए गए कई बिंदुओं के आधार पर सबूत बताते हैं कि अपराध बदला और ईर्ष्या से प्रेरित था, ऐसे कई संकेत हैं जो स्पष्ट रूप से इस महिला को अपराध की अपराधी बताते हैं. अंडों की डिलीवरी के बाद इरा को कथित तौर पर एक गुमनाम कॉल आया जिसमें पूछा गया कि क्या उसे पैकेज मिला है. बारबोसा की जांच कर रही पुलिस ने कथित तौर पर दो विग, रसीदें, कार्ड, कैंची, एक आरी चाकू और ड्रग्स जैसी चीजें जब्त की हैं.   शव परीक्षण से मौत का कारण जहर साबित होने की उम्मीद है.

Read Full Article at Source