सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े कोविड-19 केस के बाद भारत में कैसे हैं हालात?

6 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 20:32 IST

India Coronavirus Case: सिंगापुर और हांगकांग में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार ने सतर्कता बढ़ाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और बताया कि भारत में हालात नियंत्रण में हैं.

सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े कोविड-19 केस के बाद भारत में कैसे हैं हालात?

नई दिल्ली. सिंगापुर और हांगकांग में हाल में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है.बीते कुछ हफ्तों में इन दोनों देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं हालांकि राहत की बात यह है कि ये ज्यादातर मामूली लक्षण वाले केस हैं और इनसे जुड़ी गंभीरता या मौत की कोई खबर नहीं है.

इन दोनों देशों में घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाए हैं. सोमवार को इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई.
यह बैठक डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ (EMR), डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए.

बैठक में देश में मौजूदा कोविड-19 की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. 19 मई तक देश में सिर्फ 257 एक्टिव कोरोना केस हैं जो कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश के लिए बेहद कम संख्या है. इनमें से ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है.

बैठक में यह भी बताया गया कि देश में कोरोना समेत अन्य सांस की बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत और सक्रिय निगरानी तंत्र पहले से मौजूद है जिसे IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और ICMR के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. यह सिस्टम किसी भी संभावित खतरे पर नजर रखे हुए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने सभी राज्यों और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े कोविड-19 केस के बाद भारत में कैसे हैं हालात?

Read Full Article at Source