सिर्फ हथियार नहीं जज्बा भी था घातक.... मेजर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का प्‍लान

3 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 21:32 IST

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस पर हमला कर 20% वायुसेना इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त किया. सेना, वायुसेना और बीएसएफ के तालमेल ने इसे सफल बनाया...और पढ़ें

सिर्फ हथियार नहीं जज्बा भी था घातक.... मेजर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का प्‍लान

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया गया. (News18)

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ना सिर्फ पाकिस्‍तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया. एक बार जब पाकिस्‍तान ने भारत को जवाब देने की ठानी तो सेना ने आसिम मुनीर की सेना पर ऐसा हमला किया कि वो जीवन भर इसे नहीं भूलेंगे. एक साथ पाकिस्‍तान के 11 एयरबेस व अन्‍य सैन्‍य ठिकानों पर हमला कर उनकी वायुसेना के 20 परसेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को ध्‍वस्‍त कर दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय बनकर सामने आया है. पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से हो रहे हमलों और आतंकी गतिविधियों पर जवाब देने के लिए भारत ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. भारतीय सेना के एक मेजर ने न्‍यूज18 से एलओसी पर पाकिस्‍तान से युद्ध पर विस्‍तार में बातचीत की.

ऑपरेशन की पूरी योजना और मैदान में तैनात हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अहम जानकारी साझा की गई. उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की, तब सेना ने मोर्टार गन, एयर डिफेंस सिस्टम और इन्फैंट्री गन जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया. मोर्टार गन की 5–6 किलोमीटर की रेंज ने दुश्मन की अग्रिम पोस्टों को ध्वस्त किया, वहीं बुलेटप्रूफ कैस्पर गाड़ियों में सवार सैनिकों ने पाकिस्तानी इलाकों पर सीधी नजर रखी.

देशभक्ति गीत गुनगुनाकर संभाला मोर्चा

सेना का सर्विलांस सिस्टम इस ऑपरेशन में गेमचेंजर साबित हुआ. हाई-टेक कैमरों की मदद से पाकिस्तानी पोस्टों की हर गतिविधि को सर्विलांस रूम से ट्रैक किया गया. हर मूवमेंट का रिकॉर्ड रखा गया और उसी के अनुसार जवाबी कार्रवाई की गई. सेना ने पूरी सटीकता और योजना के साथ हथियारों की पोजिशनिंग की थी, ताकि एक भी हमला खाली न जाए. लेकिन इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी ताकत बनी भारत के जवानों की भावना. एक सैनिक ने बताया कि जब वह पाकिस्तान की पोस्टों पर गोले दाग रहा था, तब वह दिल में अपने घर की याद लिए एक देशभक्ति गीत गुनगुना रहा था. एक अन्य जवान ने कहा कि उन्होंने उस दिन सिर्फ एक कसम खाई थी और वह यह थी कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना है. ताकि वो फिर कभी भारतीय सीमा की ओर आंख उठाकर न देख सके.

पाकिस्‍तान पर जमकर हुए हमले

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना, वायुसेना और बीएसएफ के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. रेगिस्तान की तपती ज़मीन पर जवानों की तैयारी, मनोबल और संयम ने यह दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ रक्षात्मक रणनीति नहीं अपनाएगा, बल्कि आक्रामक रणनीति के साथ दुश्मन को उसी की ज़ुबान में जवाब देगा. यह ऑपरेशन आने वाले समय में भारत की सैन्य दृष्टि और सामरिक सोच के लिए प्रेरणा बनेगा.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

सिर्फ हथियार नहीं जज्बा भी था घातक.... मेजर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का प्‍लान

Read Full Article at Source