क्‍या है ऑपरेशन मीर जाफर? PAK को पीटने के बाद एक्‍शन, धड़ाधड़ हो रही गिरफ्तारी

4 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 22:01 IST

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन मीर जाफर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान को जानकारी भेजने वालों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जा रही है. भारत में रहकर पड़ोसी मुल्‍क को ग...और पढ़ें

क्‍या है ऑपरेशन मीर जाफर? PAK को पीटने के बाद एक्‍शन, धड़ाधड़ हो रही गिरफ्तारी

भारत ने पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया. (News18)

हाइलाइट्स

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन मीरजाफर शुरू किया.पहलगाम अटैक के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू.पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में भारतीयों की पहचान.

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सबसे पहले पाकिस्‍तान से हिसाब चुकता करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में खुलकर एक्‍शन लिया. अब बारी देश में छुपे पाकिस्‍तान परस्‍त जासूसों की थी. सुरक्षा बल अब देश में ऑपरेशन मीर जाफर के तहत उन लोगों पर धड़ाधड़ एक्‍शन ले रहे हैं, जिन्‍होंने भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को अहम सूचना उपलब्‍ध कराई. इसी एक्‍शन का नतीजा है जो यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा को हिसार में अरेस्‍ट किया गया है.

पहलगाम अटैक के बाद खुफिया एजेंसियों की निगाहें पाकिस्तान को जानकारी मुहैया कराने वाले लोगों पर टिक गई. एजेंसियों का मानना था कि पाकिस्तान को अनेक फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां विभिन्न स्रोतों के जरिए मुहैया कराई गई है. खुफिया एजेंसियों को यह भी पता चला कि इस पूरे मामले में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास का भी अहम रोल है. यह भी पता चला कि कुछ भारतीय पाकिस्तानी दूतावास में मौजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के संपर्क में है.

कहां-कहां हुआ एक्‍शन?

प्रारंभिक जांच के बाद यह भी पता चला कि अनेक लोगों को विदेशी यात्राओं के जरिए या कुछ पैसे दे कर और कुछ अन्य प्रलोभनों के जरिए पाकिस्तान अपने हिसाब से अपने मतलब की जानकारियां इकट्ठा कर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जांच के द्वारा यह भी पता चला कि भारतीय मोबाइल फोनों के जरिए और अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के जारी बहुत सी सामग्री पाकिस्तान भेजी जा रही है. यह भी पता चला कि इसमें दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश समेत कुछ अन्य जगह के लोग शामिल  हैं.

सबूत जुटा रही सुरक्षा एजेंसिया

प्रारंभिक जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन मीर जाफर कोडनेम से एक ऑपरेशन चलाया जिसमें पहले सबूत एकत्र किए गए उसके बाद उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई जो इसमें शामिल थे. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अनेक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है. सबूत मिलने के बाद कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

क्‍या है ऑपरेशन मीर जाफर? PAK को पीटने के बाद एक्‍शन, धड़ाधड़ हो रही गिरफ्तारी

Read Full Article at Source