Fake love story: सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस जमाने में जिंदगीभर के जज्बात चंद घंटों में दम तोड़ रहे हैं. एक जमाना था जब मोहब्बत को मुकम्मल करने के लिए लोग जिंदगीभर इंतजार करने को तैयार रहते थे. आज पता नहीं क्या हो गया है कि प्रेमिका से चंद दिनों की जुदाई भी बर्दाश्त नहीं हो रही है. ऐसी बातों की मिसाल देते हुए एक कथित बॉयफ्रेंड ने ऐसा कांड कर दिया कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई.
अजब प्रेम की गजब कहानी
अजब प्रेम की ये गजब कहानी सात समंदर पार अमेरिका की है. जहां मिशिगन के एक बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उसके बिना छुट्टियां मनाने जाने से रोकने के लिए क्रूज शिप को बम से उड़ाने की झूठी धमकी भेजने के आरोप में आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. ये विचित्र घटना घटी तो थी जनवरी 2024 में, लेकिन कोर्ट का फैसला अब आया.
इस मामले में कथित गर्लफ्रेंड (Girlfriend) पैरेंट्स के साथ कार्निवल क्रूज से छुट्टियां मनाने निकली थी. उसका जहाज फ्लोरिडा से जमैका के लिए रवाना हुआ था कि कार्निवल क्रूज़ लाइन्स को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था, 'आपकी क्रूज शिप पर मौजूद एक शख्स के पास बम है.'
एक ब्लंडर और बर्बाद हो गई जिंदगी...
उस छोटे से थ्रेट मैसेज ने अमेरिका और जमैका दोनों देशों के कोस्ट गार्ड्स को एक्टिव करते हुए एक बड़े और महंगे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अभियान को लॉन्च किया गया. करीब 4500 से अधिक लोगों को ले जा रहे जहाज को दोबारा डेस्टिनेशन पर रवाना करने से पहले कई घंटों लंबा तलाशी अभियान चलाया गया.
अधिकारियों ने बाद में ईमेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए मेल सेंड करने वाले का पता लगाया. मामला गंभीर था. क्रूज में हाई प्रोफाइल लोग थे. ऐसे में देश की खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई एक्टिव हुई और आनन- फानन में मामला सुलझा लिया गया. FBI और पुलिस ने 19 साल के लोवे को ट्रेस करके पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने बम की धमकी इसलिए गढ़ी थी क्योंकि वो इस बात से परेशान था कि उसकी गर्लफ्रेंड और उसका परिवार उसे पालतू जानवरों की देखभाल करने के लिए छोड़कर कैरिबियन आईलैंड में छुट्टियां मनाने जा रहे थे.'
कोर्ट ने रहम किया
बम की झूठी धमकी देने वाले किसी भी शख्स को 5 साल की कैद हो सकती थी. लेकिन अमेरिकी जिला जज मैलोनी ने उसकी उम्र और माफीनामे को ध्यान में रखते हुए उसे महज 8 महीने की हल्की सज़ा सुनाई. कोर्ट में पेश FBI के स्पेशल एजेंट शेवोरिया गिब्सन ने कहा, 'बम की धमकी कोई हंसी-मज़ाक की बात नहीं है. झूठी धमकियां महत्वपूर्ण कानून प्रवर्तन संसाधनों को भटका देती हैं और अनावश्यक दहशत पैदा करती हैं. हम ऐसे कार्यों के लिए व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराएंगे. अपेक्षाकृत कम सजा के बावजूद, ये मामला उन लोगों के लिए वार्निंग होनी चाहिए जो दूसरों के कीमती समय का मजाक बनाने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं.'
थू-थू कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस मामले का खुलासा होने के बाद नेटिजंस का गुस्सा सैलाब बनकर बह रहा है. लोग आरोपी की परवरिश पर सवाल उठाते हुए उसकी करतूत पर थू-थू कर रहे हैं.