NEET की घर बैठे कर रहे हैं तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान, सफलता कदम चूमेगी

21 hours ago

Last Updated:April 18, 2025, 19:57 IST

NEET UG 2025 Exam: अगर आप भी नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी घर में रहकर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को अपनाकर परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

NEET की घर बैठे कर रहे हैं तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान, सफलता कदम चूमेगी

NEET 2025 में घर बैठे ऐसे तैयारी करके अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

NEET की तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाएं.NCERT किताबों से शुरुआत करें.पिछली परीक्षाओं के सवाल और मॉक टेस्ट हल करें.

NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी के लिए 23 लाख से अधिक छात्र आवेदन करने वाले हैं, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक बन सकती है. अगर आप घर से ही इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो यह चुनौतीपूर्ण लग सकता है. लेकिन सही रणनीति, अनुशासन और स्मार्ट प्लानिंग के साथ आप पहले ही प्रयास में सफल हो सकते हैं. अगर आप भी घर से तैयारी करके इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

प्रैक्टिकल स्टडी प्लान बनाएं
NEET की तैयारी बिना टाइमटेबल के अधूरी होती है. इसलिए पूरा सिलेबस देखें और उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों दैनिक, साप्ताहिक और मासिक में बांट लें. जो विषय कठिन लगते हैं, उन्हें ज्यादा समय दें. हर दिन रिवीजन का समय ज़रूर रखें. पढ़ाई और ब्रेक में संतुलन बनाए रखें ताकि आप बर्नआउट से बच सकें.

NCERT किताबों से शुरुआत करें
NEET का बेस NCERT है, खासकर Biology और Chemistry में. हर चैप्टर को ध्यान से पढ़ें. सभी डाइग्राम्स, उदाहरण और इन-टेक्स्ट सवालों को हल करें. जब NCERT अच्छे से समझ में आ जाए, तब एक्स्ट्रा बुक्स और नोट्स से तैयारी को और मजबूत करें.

स्मार्ट रिवीजन से याददाश्त मजबूत बनाएं
पढ़ाई करने के साथ-साथ रिवीजन भी उतना ही ज़रूरी है. फ्लैशकार्ड, माइंड मैप और शॉर्ट नोट्स बनाएं. “स्पेस्ड रिवीजन” का इस्तेमाल करें, जैसे 1 दिन बाद, फिर 3 दिन बाद, फिर 7 दिन बाद जरूर दोहराएं. जिन चैप्टर्स से ज्यादा सवाल आते हैं, उन्हें बार-बार दोहराएं.

पिछली परीक्षाओं के सवाल और मॉक टेस्ट हल करें
पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और मॉक टेस्ट से न सिर्फ पैटर्न समझ में आता है, बल्कि टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होता है. टाइम लिमिट के साथ मॉक टेस्ट दें. टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें. जिस टॉपिक में बार-बार गलती हो रही हो, उस पर विशेष ध्यान दें.

समय का सही उपयोग करना सीखें
हर दिन की पढ़ाई को प्लान करें और उसका ट्रैक रखें. हर सब्जेक्ट के लिए तय समय रखें. मॉक टेस्ट के दौरान कठिन सवालों को बाद के लिए छोड़ने की आदत डालें. समय पर काम पूरा करने की आदत डालें.

ये भी पढ़ें…
JEE Main 2025 सेशन 2 रिजल्ट से पहले जान लें JoSAA और CSAB की गेम-प्लान स्ट्रैटेजी!
MCD का बड़ा एक्शन, टैक्स न चुकाने पर सील किया स्कूल, क्लासेज के लिए उठाया ये कदम

First Published :

April 18, 2025, 19:57 IST

homecareer

NEET की घर बैठे कर रहे हैं तैयारी, तो इन बातों का रखें ध्यान, सफलता कदम चूमेगी

Read Full Article at Source