Last Updated:April 18, 2025, 20:54 IST
Bluesmart Cab Service Closed : एक समय बैंगलोर में ओला और उबर को टक्कर दे रही कैब सर्विस कंपनी ब्लूस्मार्ट ने फिलहाल अपना कारोबार बंद कर दिया है. उसके को-फाउंडर्स को सेबी ने फंड के गलत इस्तेमाल के बाद शेयर ब...और पढ़ें

ब्लूस्मार्ट ने बैंगलोर में अपनी कैब सर्विस को बंद कर दिया है.
हाइलाइट्स
ब्लूस्मार्ट कैब सर्विस ने कारोबार बंद किया.धोनी, दीपिका, अशनीर के निवेश पर संकट.सेबी ने ब्लूस्मार्ट के को-फाउंडर्स पर प्रतिबंध लगाया.नई दिल्ली. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शॉर्क टैंक के पहले सीजन में जज रहे अशनीर ग्रोवर के लाखों रुपये के निवेश पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इन सेलिब्रिटीज के साथ तमाम और लोगों ने बैंगलोर की कैब सर्विस कंपनी ब्लूस्मार्ट (BluSmart) में लाखों रुपये का निवेश किया था, जो फिलहाल सेबी की जांच के दायरे में फंस गई है और कंपनी ने कैब बुकिंग सर्विस भी बंद कर दी है.
कंपनी के को-फाउंडर अनमोल सिंह जग्गी पर फंड के गलत इस्तेमाल और इसकी अवैध निकासी के आरोप लगे हैं, जिसके बाद सेबी ने उन्हें शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया और ब्लूस्मार्ट सहित अन्य कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. सेबी की इस कार्रवाई के बाद ब्लूस्मार्ट ने कैब बुकिंग के ऑर्डर लेने भी बंद कर दिए हैं. इस कदम से कंपनी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं और साथ ही निवेशकों को अपनी पूंजी पर भी जोखिम दिखने लगा है.
निवेशकों से उठाए हैं 4,100 करोड़ रुपये
ओबा और उबर को चुनौती देने के लिए ब्लूस्मार्ट को 2018 में शुरू किया गया था. कंपनी ने अपने निवेशकों से 4,100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनमें धोनी, दीपिका और अशनीर सहित तमाम लोग शामिल हैं. कंपनी ने 17 अप्रैल को ग्राहकों को एक ईमेल में कहा, ‘हमने ब्लूस्मार्ट ऐप पर बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है’.
बिजनेस के नाम पर कर्ज लेकर फ्लैट खरीदा
ब्लूस्मार्ट के फाउंडर्स में शामिल अनमोल और पुनीत पर आरोप है कि दोनों ने कंपनी का बिजनेस बढ़ाने के लिए कर्ज उठाया और इससे गुरुग्राम में लग्जरी अपार्टमेंट खरीद लिया. इन पैसों को अपने शौक पर खर्च किया जिसमें 26 लाख रुपये के गोल्फ उपकरण भी शामिल हैं. इन आरोपों के बाद सेबी ने दोनों को बाजार में किसी भी गतिविधि से रोक दिया और सेबी की सख्ती के बाद ब्लूस्मार्ट ने बिजनेस भी रोक दिया है.
किसने-कितना पैसा लगाया
दीपिका पादुकोण ने कंपनी में एकदम शुरुआत दौर यानी बतौर एंजल इन्वेस्टर निवेश किया था. उन्होंने साल 2019 में इस कंपनी में 30 लाख डॉलर यानी करीब 25.80 करोड़ रुपये का निवेश किया था. बजाज कैपिटल के प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने भी रजत गुप्ता और जीतो एंजल नेटवर्क के साथ करीब 26 करोड़ रुपये का निवेश किया था. कंपनी ने पिछले साल 2.4 करोड़ डॉलर की फंडिंग उठाई थी, जिसमें धोनी और उनके परिवार के निवेश के अलावा रीन्यू पॉवर के सुमंत सिन्हा ने भी बड़ा निवेश किया था. भारत-पे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर ने भी कंपनी में 1.5 करोड़ रुपये निवेश किया था. सेबी ने आरोप लगाया है कि ब्लूस्मार्ट ने ग्रोवर के स्टार्टअप थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड को भी 50 लाख रुपये दिए थे.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 20:54 IST