Loch Ness Monster: पूरी दुनिया में कई रहस्यमय जानवरों की कहानियां मशहूर हैं, लेकिन स्कॉटलैंड की 'लॉक नेस' यानी लोच नेस मॉन्स्टर काफी प्रचलित हैं. इसे झील का दैत्य भी कहा जाता है. इस विशालकाय जीव को लेकर दावा किया जाता है कि यह डायनासोर जैसा दिखता है और झील के गहरे पानी में छिपकर रहता है. हालांकि, वैज्ञानिक इसे मिथक मानते हैं, लेकिन आज भी दुनियाभर से लोग 'नेसी' को देखने की उम्मीद में मीठे पानी की लोच नेस झील पर आते हैं. लेकिन इसी बीच, एक दंपत्ति ने लोच नेस मॉन्स्टर की एक डरावनी कहानी बयां की है और उन्होंने दावा किया है कि उन्हें 'लोच नेस' की एक झलक देखने को मिली है.
दरअसल, स्कॉटिश हाइलैंड्स में मशहूर लोच नेस के तट पर वीकेंड हंट के दौरान 51 साल की ची केली और उनके पति स्कॉट ने बताया कि वे मायावी 'नेसी' से बहुत करीब से मिले. जोड़े के मुताबिक, यह राक्षस पूरे चौंका देने वाले तमाशे के साथ नजर आए. ची ने बताया, 'हमने डोर्स इन में लंच किया और फिर घूमने लगे. मैं अपने कैमरे से स्कॉट और हमारी बेटी एलिसा, जो उस समय पांच साल की थी, उनकी तस्वीरें ले रहा था, तभी किनारे से करीब 200 मीटर की दूरी पर, एक स्थिर गति से दाएं से बाएं घूमता हुआ यह विशालकाय जीव दिखाई दिया.
क्रिएचर लगातार 'लुढ़क रहा था और घूम रहा था'. हालांकि, ची ने कहा कि उन्हें उस खौफनाक जानवर गर्दन या सिर नहीं दिखा, या कोई आवाज़ भी नहीं सुनाई दी. जापानी मूल की अनुवादक ने कहा, 'कुछ मिनटों के बाद यह गायब हो गया और हमने इसे फिर कभी नहीं देखा.' पहले तो उसने सोचा कि यह एक ऊदबिलाव हो सकता है, लेकिन उन्होंने कभी सिर नहीं देखा और वह इस दौरान एक झलक के लिए भी पानी के ऊपर नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि, 'पानी की सतह पर अजीब सी हलचल हो रही थी. हमें कोई आवाज़ नहीं सुनाई दी. सतह के नीचे अजीब सी आकृतियां थीं. मैं रंग नहीं पहचान सका, क्योंकि पानी गहरा था.
जीव की कितनी थी लंबाई?
दंपत्ति ने जीव की लंबाई का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं इसकी लम्बाई का सही-सही आकलन नहीं कर सका, लेकिन जो दो हिस्से दिखाई दे रहे थे, उनकी कुल लम्बाई दो मीटर से भी कम थी.' मुझे नहीं पता कि वह क्या था, लेकिन वह निश्चित रूप से एक जीव था - एक जानवर। उस समय मैं तस्वीरें सार्वजनिक करके सार्वजनिक उपहास का सामना नहीं करना चाहता था.'
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
नेसी के एक्सपर्ट स्टीव फ़ेलथम ने कहा कि वे ची और स्कॉट से मिल चुके हैं और उन्हें यकीन है कि उनकी कहानी सच है. उन्होंने कहा, 'मैं केली से दो बार मिल चुका हूं और वे बिल्कुल सच्चे हैं.'
एक अन्य दिलचस्प घटना
एक अन्य रोचक घटना में, 58 साल के सिविल सेवक एलेस्टेयर ग्रे ने 2023 के कैंपेन के दौरान इस पौराणिक जानवर को देखने की बात कही, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पानी की सतह से एक सिर और कुछ कूबड़ निकलते हुए देखा. ग्रे का यह जीवंत विवरण चार बच्चों के पिता स्टीव वैलेंटाइन द्वारा यह दावा किए जाने के कुछ वक्त बाद आया है कि उन्होंने झील पर परिवार के साथ सैर के दौरान नेस्सी की तस्वीरें खींची थीं. वैलेंटाइन ने उर्कहार्ट कैसल के पास एक रहस्यमयी काली आकृति को देखना याद किया.उन्होंने साझा किया, 'मैंने उर्कहार्ट कैसल के पास, लगभग 200 मीटर दूर, इस काली आकृति को देखा.'
फोटो लेने की इच्छा ने उन्हें अभिभूत कर दिया, हालांकि उनके एक बच्चे ने उनकी कोशिश में खलल डाल दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे फोटो लेने की मजबूरी महसूस हुई, जो मैंने किया. लेकिन बच्चों में से एक मेरी गोद में कूद गया और नाव पलट गई.'