Last Updated:April 16, 2025, 17:01 IST
Salman Khan Fan Story: बीरभूम की लिपि खान बचपन से सलमान खान की बड़ी फैन हैं. सलमान को देखने के लिए वह कोलकाता से मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं, लेकिन सलमान से मिल नहीं पाईं.

हाइलाइट्स
सलमान खान की फैन लिपि खान कोलकाता से मुंबई पहुंचीं.गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर घंटों खड़ी रहीं, लेकिन सलमान से नहीं मिल पाईं.लिपि खान भविष्य में फिर से सलमान से मिलने का इरादा रखती हैं.बीरभूम: हर किसी का कोई न कोई सेलिब्रिटी सबसे फेवरेट होता है. किसी को शाहरुख खान पसंद हैं, तो किसी को आमिर खान और किसी को सलमान खान. अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के लिए उनके फैंस पागल रहते हैं. उन्हें एक बार देखने के लिए वे दूर-दूर तक जाते हैं. आज हम जिस युवती की बात कर रहे हैं चपन से ही उनके सपनों के राजकुमार सलमान खान हैं और इस सलमान खान को एक बार सामने से देखने के लिए इस युवती ने जो किया, सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लिपि बचपन से ही सलमान खान की बहुत बड़ी फैन
दरअसल, पेशे के कारण कभी कोलकाता तो कभी बोलपुर की निवासी लिपि खान बचपन से ही सलमान खान की बहुत बड़ी फैन. लिपि ने ऐसी कोई फिल्म नहीं जो उन्होंने सलमान खान की न देखी हो. विभिन्न सिनेमाघरों में जाकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुकी हैं, लेकिन फिल्म के पर्दे पर देखना और सामने से देखने में तो फर्क होता है. और इसी कारण से बोलपुर से सीधा कोलकाता और कोलकाता से सीधा गैलेक्सी अपार्टमेंट, बीजे रोड, बैंड स्टैंड, बांद्रा पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र पहुंच गईं.
बता दें कि पिछले साल कड़ी धूप की परवाह किए बिना 24 जून को वह मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचीं. वहां सुबह से शाम तक कड़ी धूप में एकटक गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर देखती रहीं. बार-बार सोचती रहीं कि शायद उनके सपनों के राजकुमार बाहर आएंगे और वह उन्हें एक बार सामने से देख पाएंगी, लेकिन क्या हर सपना पूरा होता है. लंबे समय तक खड़े रहने के बावजूद सलमान खान को नहीं देख पाईं. बीरभूम के बोलपुर की निवासी लिपि खान कहती हैं कि लंबे समय तक खड़े रहने के बावजूद उन्हें सलमान खान नहीं दिखे. आखिरकार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आकर सुरक्षा गार्डों ने उनसे पूछा कि वह सुबह से यहां खड़ी होकर क्या कर रही हैं?
सुरक्षा गार्ड भी हैरान हो गए
उन्होंने बताया कि वह सलमान खान की बड़ी फैन हैं. इसलिए उन्हें देखने के लिए कोलकाता से आई हैं. यह सुनकर सुरक्षा गार्ड भी हैरान हो गए और बोले कि कोलकाता से इतनी दूर सिर्फ सलमान खान को देखने के लिए. इस सवाल के जवाब में लिपि खान ने कहा हां. तब सुरक्षा गार्डों ने बताया कि सलमान खान अभी घर पर नहीं हैं. हालांकि, लिपि खान का इरादा है कि वह भविष्य में फिर से अपने सपनों के राजकुमार को देखने के लिए जाएंगी.
First Published :
April 16, 2025, 17:01 IST