Last Updated:March 23, 2025, 08:06 IST
CBSE Guide Book: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभिभावकों के लिए एक गाइडबुक रिलीज की है. इसके जरिए वह अपने बच्चों को बेस्ट करियर ऑप्शन चुनने में मदद कर सकते हैं. यह हैंडबुक खास तौर पर उन पेरेंट्स के लिए है, ...और पढ़ें

CBSE Guide Book: इससे पेरेंट्स अपने बच्चों को सही सलाह दे पाएंगे
हाइलाइट्स
सीबीएसई ने पेरेंट्स के लिए करियर गाइडबुक जारी की है.गाइडबुक से पेरेंट्स बच्चों को सही करियर चुनने में मदद कर सकते हैं.गाइडबुक में करियर ऑप्शंस, कॉलेज चयन, स्कॉलरशिप की जानकारी है.नई दिल्ली (CBSE Guide Book). ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने वाली हैं. बिहार, यूपी समेत कुछ बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो भी चुकी हैं. सीबीएसई 12वीं परीक्षा 04 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. इसके बाद स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर पहले से ज्यादा सीरियस हो जाएंगे. स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पेरेंट्स भी 12वीं के बाद के करियर ऑप्शन का एनालिसिस करने में जुटे हुए हैं. सीबीएसई ने आपके फैसले को आसान बनाने के लिए एक करियर गाइडबुक रिलीज की है.
12वीं के बाद क्या करें? यह फैसला कर पाना आसान नहीं होता है. इस समय बच्चों पर कई तरह का दबाव होता है. अपना पैशन फॉलो करें या दोस्तों के साथ उनकी पसंद के कोर्स में एडमिशन ले लें, माता-पिता की बात सुनें या जो भइया-दीदी ने किया, उसी में अपने लिए भी रास्ता ढूंढ लें. सीबीएसई की इस गाइड बुक से पेरेंट्स अपने बच्चों को सही फैसला लेने में मदद कर सकते हैं. 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट समेत कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं.
CBSE गाइडबुक से होगी करियर काउंसलिंग
मौजूदा दौर में स्टूडेंट्स के पास करियर ऑप्शंस की कमी नहीं है. विकल्पों की इस भीड़ में से अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन चुन पाना आसान नहीं है. कई स्टूडेंट्स सही ऑप्शन चुनने के लिए करियर काउंसलर की मदद लेते हैं. लेकिन हर किसी के लिए यह भी मुमकिन नहीं है. इसीलिए सीबीएसई ने करियर काउंसलर मोहित मंगल की मदद से एक गाइडबुक तैयार की है. CBSE का मानना है कि बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में स्कूल, माता-पिता और समाज के अन्य लोगों की भूमिका होती है.
सीबीएसई करियर गाइडबुक में क्या खास है?
CBSE की यह गाइडबुक पेरेंट्स के लिए है. इसमें कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिससे वह अपने बच्चों को सही फैसला लेने में मदद कर सकते हैं. जानिए, सीबीएसई करियर गाइडबुक में क्या मिलेगा:
1- विभिन्न करियर ऑप्शंस की जानकारी
2- कौन-सा करियर किस स्टूडेंट के लिए सही है?
3- कॉलेज और कोर्स के चयन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
4- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं (12वीं के बाद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसका फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट जरूर देखना चाहिए).
5- स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की जानकारी
सीबीएसई करियर गाइड बुक 2025 नोटिफिकेशन
First Published :
March 23, 2025, 08:06 IST